बीकानेर जिला नेटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित चयन प्रक्रिया के पश्चात बालक एवं बालिका वर्ग की जूनियर नेटबॉल टीमों की घोषणा कर दी गई है। संघ की सचिव निशा लिम्बा ने बताया कि चयनित टीमें दिनांक 19 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक राजगढ़ (जिला चूरू) में आयोजित होने वाली 8वीं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
चयनित खिलाड़ियों की सूची बास्केटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं एडवोकेट श्री ओम प्रकाश राजपुरोहित द्वारा जारी की गई। उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
बालक वर्ग की चयनित टीम:
मिठू सिंह, अभिषेक गहलोत, प्रियांशु, रामनिवास खिलेरी, निहाल भाटी, निलेश कुमार, अदनान, भव्य गहलोत, मोहम्मद मोईन।
बालिका वर्ग की चयनित टीम:
प्रेक्षा गहलोत, हिताशा रावत, साक्षी राठौड़, कुसुम, निशा सहारण, नन्दिनी कंवर, तनिष्का गहलोत, मेघावी, लक्षिता प्रजापत।
बालक वर्ग के कोच रुद्राक्ष गहलोत एवं टीम मैनेजर जयकिशन चौधरी नियुक्त किए गए हैं और वहीं बालिका वर्ग की कोच निशा लिम्बा तथा टीम मैनेजर मोनिका रहेंगी।
बीकानेर जिला नेटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष श्री प्रभाकर गहलोत ने जानकारी दी कि दोनों टीमें दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना होंगी।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम चौधरी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह चयन जिले में नेटबॉल खेल के निरंतर विकास और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई।













Add Comment