पुर्व मंत्री देवी सिंह भाटी वह विधायक अंशुमान सिंह भाटी से की मांग
विषय हदां तहसील के पिछड़े गांवों को मुख्य धारा में लाने की मांग उठी समाजिक कार्यकर्ता हनुमान सिंह खिखनिया ने विधायक भाटी वह पुर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से की मांग की है सिमा व्रती के गांव मियाकोर खिखनिया कुणडलियान खिखनिया पट्टा खिंदासर लमाणा लमाणा भाटीयान उदट खारिया खाखूसर नादड़ा खजोड़ा बाला नेणिया खेतोलाई खारा सियाणा दासोड़ी आदी गांवों में मिठा पानी नहीं है स्थानीय लोग बेरोजगार हैं खिखनिया ने बताया है ये पुरा एरिया पिछड़ा हुआ है या इंद्रा गांधी नहर परियोजना या सोलर प्लांट लगाकर इन गांवों को मुख्य धारा में शामिल किया जाए महोदय वर्षों से इन गांवों में पानी की किल्लत है या के लोग बेरोजगार हैं ऐसे में सोलर प्लांट या अन्य सुविधाएं आएं तो लोगों को रोजगार मिलेगा खिखनिया ने कहा वर्षों से इन गांवों में रोजगार वह वह पानी की टुवेल जैसी सुविधाएं नहीं हैं या पानी भी बिल्कुल खारा है ऐसे में नहर जैसी योजनाओं से ये पुरा पिछड़ा हुआ एरिया मुख्य धारा में आ जाएगा













Add Comment