GENERAL NEWS

आरकेट व बीटीयू के संयुक्त तत्वावधान में “उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक दिवसीय कार्यशाला” का सफल आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 26 सितम्बर 2025।
राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RCAT) और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) के संयुक्त तत्वावधान में “उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन बीटीयू परिसर स्थित सीएसई ऑडिटोरियम में किया गया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल और नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।

कार्यशाला का शुभारम्भ बीटीयू के कुलपति प्रो. अखिल रंजन गर्ग, अतिरिक्त निदेशक (DOIT&C) एवं आरकेट स्पोक इंचार्ज श्री सत्येन्द्र सिंह राठौड़ तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यशाला संयोजक श्री जय भास्कर ने किया।

कुलपति प्रो. गर्ग ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए उद्योगोन्मुखी शिक्षा और करियर-उन्मुख कौशल विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया।

इस अवसर पर रेड हैट, माइक्रोसॉफ्ट, ईसी-काउंसिल, सीएडी सेंटर तथा अर्न्स्ट एंड यंग जैसी वैश्विक संस्थाओं के विशेषज्ञों ने छात्रों को नवीनतम तकनीकी प्रवृत्तियों एवं उद्योग की मांगों से अवगत कराया।

उप निदेशक श्री गगन भाटिया ने आरकेट की भूमिका और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।

बीकानेर डिविजनल मेंटर श्री दीपेश रामावत ने बताया कि तकनीकी सत्रों में श्री संजय श्रीवास्तव (रेड हैट, एशिया पसिफ़िक हेड), श्री सिद्धांत (ब्लॉकचेन), श्री राजीव भार्गव (सीएडी हेड), श्री सौरभ (माइक्रोसॉफ्ट) एवं श्री अनिल जांगिड (साइबर सिक्योरिटी) शामिल रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को उभरती प्रौद्योगिकियों की गहन जानकारी दी।

अतिरिक्त निदेशक श्री सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के OEM’s से आए विशेषज्ञ विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम के कार्यशाला संयोजक श्री जय भास्कर ने बताया की बीटीयू के संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी तथा साइबर सिक्योरिटी विभाग के लगभग 280 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कुलपति ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाकर अपने तकनीकी दृष्टिकोण को व्यापक बनाएं और उद्योग-प्रेरित करियर अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!