GENERAL NEWS

नगर सेठ को दिया पहला न्यौता – नानी बाई रो मायरौ का

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।भक्त और भगवान के अनूठे समर्पण भाव पर आधारित ‘नानी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम का पहला न्यौता नगर सेठ लक्ष्मीनाथ भगवान को दिया गया। श्री श्रीमाली ब्राहमण समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे शहर को आमंत्रित करते हुए अध्यक्ष इन्द्रा दवे ने कहा कि भगवान कृष्ण एवं भक्त नरसी मेहता के कथानक पर आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी को न्यौत कर कार्यक्रम की सफलता हेतु आषीर्वाद प्राप्त किया गया है।
महिला मण्डल प्रवक्ता एवं सह सचिव सुनीता श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नवरात्रा में नारी शक्ति ने पहल करते हुए तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दिनांक 28 से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले इस पावन अवसर पर कलश यात्रा एवं कई सजीव झांकिया निकाली जाएगी। इसमें मुख्य रूप से महादेवी-पार्वती, कृष्ण राधिका एवं रूक्मिणी, गोपिया, नरसी जी, सुरा, सूर्या, नानी बाई एवं नानी बाई की बेटी तथा रासलीला आदि प्रमुख रहेगें।
तीन दिवसीय ‘नानी बाई रो मायरो’ भक्ति एवं संगीतमय कार्यक्रम का वाचन सुविख्यात कथा वाचक पं. उत्कृष्ट महाराज दोपहर 1 से 5 बजे तक महालक्ष्मी महिन्दर, बेणीसर बारी के बाहर, बीकानेर पर करेगें।
इस अवसर पर इन्द्रा दवे, सुनिता श्रीमाली, ऋतु दवे, गायत्री श्रीमाली, निर्मला दवे, गायत्री व्यास, अनु श्रीमाली, चित्रबाला आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!