GENERAL NEWS

आपातकालीन द्वार अनिवार्य करने के सरकार के निर्णय से टला बड़ा हादसा : जलकर खाक हुई स्लीपर बस,सामान जलकर खाक पर नहीं हुई कोई जनहानि…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर अल सुबह करीब 5.15 बजे जयपुर से बीकानेर जा रही स्लीपर बस ओर चारे से भरे ट्रेलर में टक्कर हो गई व मौके पर ही दोनों वाहनों में आग लग गई। नाइट ड्यूटी ऑफिसर बलवीर सिंह काजला ने बताया कि हादसे में ट्रेलर अपने आगे चल रहे एक ट्रक में टकराया और हाइवे पर ही रुक गया। इतने में पीछे से आ रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस खड़े चारे से भरे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई व बस ऑटो लॉक हो गई। जिससे सवारियां अंदर फंस गई। आग बढ़ती उससे पहले ही बडी मुश्किल से बस में पीछे की साइड बनाये गए आपातकालीन द्वार से सवारियों को नीचे उतारा गया। हादसे में पूरी बस, उसमे लदा सवारियों का सारा सामान व चारे से भरा ट्रेलर पूरी तरह जल कर खाख हो गए। हाइवे पर सेसोमू स्कूल के पास हुए हादसे के दौरान करीब 2 घंटे तक हाइवे बंद करवाया गया व फायर बिग्रेड सहित कई साधनों से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। हादसे में बस चालक को चोटें आई जिसे बीकानेर रेफर किया गया है।
आपातकालीन द्वार नही होता तो जिंदा जल जाती सवारियां। उल्लेखनीय है कि गत दिनों बसों में आग के बाद सवारियां जिंदा जलने की घटनाएं हुई थी। उसके बाद प्रशासन ने स्लीपर एसी बसों में आपातकालीन द्वार अनिवार्य किया था व इस अनिवार्यता के खिलाफ बस संचालको ने हड़ताल भी की थी। लेकिन बुधवार अलसुबह हुए इस हादसे में इस आपातकालीन द्वार ने ही सवारियों की जान बचाई। हेडकांस्टेबल बलवीर काजला ने बताया कि आग लगने के बाद बस लॉक हो गई व उतरने का कोई रास्ता ही नही बचा था। ऐसे में फैलती आग के बीच सभी सवारियों को आपातकालीन द्वार से उतारा गया। यह द्वार नही होता तो हादसा व्यापक स्तर और जानलेवा साबित होता। हालांकि सवारियों का लाखो रुपये का सामान जल कर स्वाहा हो गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!