बीकानेर। गुरुकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इंस्टिट्यूट, सींथल में चल रहे अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के महाकुंभ का तीसरा दिन दर्शकों और खेल प्रेमियों के लिए रोमांच से भरा रहा। दूधिया रौशनी में खेले गए मुकाबलों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। गुरुकुल प्रांगण में हुए मैचों में देशभर से आई टीमों ने जबरदस्त जज़्बा दिखाया।
कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार के मंत्री के.के. बिश्नोई और सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की थी।
मंत्री बिश्नोई ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। गुरुकुल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक कदम है।”
वहीं विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि “राजस्थान के खिलाड़ी देशभर में अपनी पहचान बना रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से नई प्रतिभाओं को अवसर मिलते हैं और खेल संस्कृति को नई दिशा मिलती है।”
तीसरे दिन के रोमांचक मुकाबलों की अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि कोच वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को दूधिया रोशनी में खेले गए मैचों में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। दर्शकों ने शूटिंग बॉल, सफेद बॉल और स्मैशिंग मैचों का खूब आनंद लिया।
शूटिंग बॉल कच्ची वर्ग में विजेता कमल जयपुर की टीम रही, जिसे ₹31,000 की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
उपविजेता बीकानेर की टीम को ₹21,000 और ट्रॉफी भेंट की गई।
तीसरा स्थान हनुमानगढ़ ने प्राप्त किया, जिसे ₹11,000 का पुरस्कार दिया गया।
वहीं चौथे स्थान पर रही काकड़ा टीम को ₹5,100 की राशि का सांत्वना पुरस्कार गुरुकुल अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल मोहता द्वारा प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में माहेश्वरी समाज, नापासर और गजनेर की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया है।
फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर 2025 को गुरुकुल प्रांगण में खेला जाएगा।
शनिवार को प्रतियोगिता में शूटिंग बॉल महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पक्की वर्ग और गुजरात प्रदेश सफेद बॉल वर्ग के लीग मुकाबले होंगे।
महिला वर्ग के पहले मैच में हरियाणा ने बीकानेर को 2–0 से हराकर विजय प्राप्त की। हरियाणा की टीम ने दोनों पारियों में क्रमशः 27–15 और 27–21 का स्कोर बनाया।
दूसरे मुकाबले में शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने जयपुर को 2–0 से पराजित किया। स्कोर रहा 25–22 और 25–23।
इसी प्रकार पुरुष वर्ग में कोच जगदीश बिहाणी (ताऊ )के निर्देशन में भी दो मुकाबले खेले गए, जिनमें सफेद बॉल और स्मैशिंग वॉलीबॉल के शानदार खेल देखने को मिले।
प्रतियोगिता के समापन दिवस पर फाइनल मैचों के साथ विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी। ग्रामीण अंचल में इस तरह का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने वाला सिद्ध हो रहा है।
सींथल के गुरुकुल में वॉलीबॉल महाकुंभ के तीसरे दिन छाया रोमांच, विजेताओं को सम्मानित किया गया











Add Comment