बीकानेर। बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जयपुर-जोधपुर बाईपास पर रिड़मलसर के पास हुआ, जहां डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव भी क्षत-विक्षत हो गए।
सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि मृतकों में दमाराम पुत्र कानाराम मेघवाल, निवासी फलोदी, शामिल है जो ठेकेदारी का काम करता था। दमाराम अपने साथ काम करने वाले दो मजदूरों को बीकानेर लेकर आया था। मृत मजदूरों की पहचान राजू पुत्र भोजाराम मेघवाल और महेश पुत्र मोटाराम मेघवाल, दोनों निवासी चाखू फलोदी, के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे नापासर बाईपास सर्किल पर बाइक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर जेएनवीसी थाना पुलिस पहुंची और शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
स्थानीय सामाजिक संगठन खिदमतगार खादिम सोसायटी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से शवों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।








Add Comment