SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

आज का पंचांग और राशिफल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 11 दिसंबर 2025
वार :- गुरुवार
विक्रम संवत् :- 2082
अयन:- दक्षिणायन
ऋतु :- हेमंत
मास:- पौष
पक्ष :- कृष्ण
तिथि :- सप्तमी:- 01:59pm तक पश्चात:- अष्टमी
नक्षत्र :- 02:54pm:-
योग:- विशकुंभ
करण:- बव
सूर्यराशि :- वृश्चिक
चंद्रराशि :- सिंह
दिशाशूल :- दक्षिण
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 07:00am
सूर्यास्त :- 05:50pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
1:45pm से 03:15pm तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त :-
12:05pm से 12:44pm तक

ब्रह्म मुहूर्त:-
04:45am से 05:28am
➖➖➖➖➖➖
आज व्रत एवं त्यौहार
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- गुरुवार
अधिदेव :- भगवान विष्णु और इंद्र

  • यदि जन्म कुंडली में फलादेश के हिसाब से गुरु ग्रह कमजोर हो तो पुखराज सोने या पीतल में गुरुवार को धारण करना चाहिए । जब तक आप पुखराज धारण नहीं कर सकते है तब तक आप केले की जड़ या हल्दी की गांठ धारण कर सकते हैं , हल्दि या केसर का तिलक लगाएं । हल्दी की माला से मंत्र जाप करें । मंत्र :-
  • ।। ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः ।।
  • यदि फलादेश के हिसाब से गुरु ग्रह किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो इससे संबंधित दान किसी ब्राह्मण, पुरोहित या गुरु को करना चाहिए ।

दान :-

  • पीला वस्त्र , हल्दी , चने की दाल, धार्मिक पुस्तक , पिला फल

उपाय :-

  • बुधवार को रात को चने की दाल भिगोकर रखें गुरुवार को प्रातः रोटी में चने दाल, हल्दी भर गाय को खिलाएं । पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें । किसी सच्चे साधु , महात्मा या गुरु का अपमान नहीं करना चाहिए ।

गुरुवार को करणीय कार्य :-

  • विद्या का प्रारंभ, वैवाहिक – कार्यक्रम, उच्चाधिकारियों से मिलना, नवीन काव्य लेखन प्रारंभ करना, लेखन, प्रकाशन, धन – संग्रह आदि शुभ कार्य के लिए श्रेष्ठ है।

वार संज्ञा :-

  • गुरुवार को लघु व सामान्य संज्ञा दी गई है गुरुवार शुभ वार है। घात वार :-
  • दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें

वार:- गुरुवार
राशि :- तुला, कुंभ

अशुभ फल नाशक पदार्थ :-

  • गुरुवार अगर किसी जातक के लिए अशुभ हो तो वह जातक चने की दल का दान कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
    ➖➖➖➖➖➖➖
    राशिफल
    मेष राशि :-

आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे, उन्हें कहीं घूमाने-फिराने को लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको अपनी संतान की भावनाओं का सम्मान करना होगा, उन पर कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ना डालें। आप यदि किसी मकान या दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। आपको अपने पिताजी की सेहत को लेकर भी थोड़ा एतिहात बरतनी होगी।

वृषभ राशि :-

आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपके काम की गति भी काफी तेज रहेगी, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर से काम लेने में कामयाब रहेंगे, जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपनी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से काफी खुश रहेंगे। यदि आप किसी मकान, दुकान आदि खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं।

मिथुन राशि :-

आज का दिन आपके लिए अटके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। राजनीति में आपको कुछ नई जगह जाने का मौका भी मिल सकता है। आप अपने परिवार के किसी सदस्य को बिजनेस पार्टनर बना सकते हैं, लेकिन आपको आज अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखना होगा। आपका कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो उसके पूरे होने की संभावना है। आपको किसी वाद-विवाद के कारण समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कर्क राशि :-

आज आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने में भी समय व्यतीत करेंगे, लेकिन उसके लिए आप अपने माता-पिता से परमिशन लेकर जाएं, तो बेहतर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अच्छी सफलता हासिल होगी और उन्हें उनके कामों से सराहना मिलेगी। आपको अपनी किसी गलती को लेकर पछतावा हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।

सिंह राशि :-

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। व्यापार में भी आपको कुछ समय बाद अच्छी सफलता मिलेगी। आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे और आप अपने पिताजी को कहीं बाहर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपके पिताजी का कोई पुराना रोग उभर सकता है। जो आपकी मुश्किलों को बढ़ाएगा। आपको उसके लिए कुछ जरूरी टेस्ट कराने पड़ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।

कन्या राशि :-

आज आपको अपने खर्चों का लेखा जोखा रखना होगा, क्योंकि आप मनचाहा खर्चा करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। धन-धान्य में वृद्धि होगी। कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है, जिससे उन्हें परीक्षा की तैयारी में समस्या आएगी। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको उससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा, जो आपको खुशी देगा।qAa

तुला राशि :-

आज आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता हैं। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आपको पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। संतान किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। आपको भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती हैं। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचान कर चलने की आवश्यकता है।

वृश्चिक राशि :-

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपनी पेट संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी दूसरे के मामले में बोले, तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको अपने पिताजी की सेहत को लेकर यदि कोई समस्या हो, तो किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। धन को लेकर यदि आपका कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी दूर होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आपका अच्छा समय व्यतीत होगा।

धनु राशि :-

आज का दिन आपके लिए आय के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी नौकरी बदलने का यदि प्रयास कर रहे थे, तो आपको कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थियों की कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है, वह किसी नए कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मकर राशि :-

आज का दिन आपके लिए अपने कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि आपको काम को लेकर कुछ समस्याएं बनी रहेंगी, जिससे आपका मन परेशान हो सकता है, इसलिए आप यदि कोई काम करें, तो समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। यदि आपने किसी काम को लेकर बेवजह लटकाया, तो इससे परिवार के सदस्य भी नाराज हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों के सामने अपनी बात अवश्य रखें, नहीं तो वह आपको झूठा साबित कर सकते हैं।

कुम्भ राशि :-

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपको अपने पिताजी की बातों को इग्नोर करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपका किसी बात को देखकर यदि मन परेशान चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। कार्यक्षेत्र में आपको मनपसंद काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी इन्वेस्टमेंट पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है यदि आपने जल्दबाजी दिखायी, तो आपका धन फंस सकता है।

मीन राशि :-

आज का दिन आपके लिए छुटपुट लाभ के अवसरों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी काम करने की गति भी काफी तेज रहेगी और आप व्यस्त रहने के बाद भी परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालेंगे। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने जा सकते हैं और राजनीति में भी आपको अच्छी पहचान मिलेगी। आपके कुछ नए विरोधी भी उत्पन्न हो सकते हैं, जिनसे आपको थोड़ा ध्यान देकर चलना होगा। कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।

मेरा और आपका सुविचार
अपने धर्म और कर्म की चिंता करना ही सत्कर्म है

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!