ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 30 दिसंबर 2025
वार :- मंगलवार
विक्रम संवत् :- 2082
अयन:- उत्तरायण
ऋतु :- हेमंत
मास:- पौष
पक्ष :- शुक्ल
तिथि:- दशमी :- 07:58am तक पश्चात:- एकादशी
नक्षत्र :- भरणी
योग :- सिद्ध
करण :- गर
सूर्यराशि :- धनु
चंद्रराशि :- मेष
दिशाशूल :- उत्तर
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 07:10am
सूर्यास्त :- 05:41pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
साय 03:05pm से 04:28pm तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त :-
प्रातः- 12:05pm से 12:45pm तक रहेगा
ब्रह्म मुहूर्त:-
04:16am से 05:28am
➖➖➖➖➖➖➖
आज व्रत एवं त्यौहार
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- मंगल
अधिदेव :- भूमि
- यदि मंगल कुंडली में कमजोर हो तो इसको प्रबल करने के लिए मंगलवार को मंगल का मंत्र जाप करें । तांबे की अंगूठी या कड़ा धारण करें । अनंतमूल का जड़ धारण करें ।
मंत्र :- - ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः ॥
- यदि जन्म कुंडली में मंगल किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो मंगल से संबंधित दान एवं उपाय ( मंगलवार को ) करना चाहिए ।
दान :- - गुड़ , मसूर की दाल , शहद , लाल वस्त्र , लाल चंदन , तांबा , सिंदूर ।
उपाय :- - गाय को रोटी में गुड रखकर खिलाए । हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाएं । मंगल भाई का कारक ग्रह है तो इस लिए भाई से अच्छा संबंध रखें । स्वास्थ्य ठीक हो तो रक्त दान करें ।
मंगल वार को करणीय कार्य :-
- यात्रा, कर्ज देने, सभा में जाने, मुकदमा प्रारम्भ करने के लिए शुभ है घात वार :-
- दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें
वार:- मंगलवार
राशि :- मकर
अशुभ फल नाशक पदार्थ
- मंगलवार अगर किसी जातक के लिए अशुभ हो तो वह जातक गुड़ व कांजी बड़े का दान कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
➖➖➖➖➖➖➖
राशिफल
मेष राशि :-
मेष राशि जातक के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा, पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान कर सकते हैं, नौकरी में आज आपको अच्छी खबर मिल सकती है, आज आपको पैसे की लेनदेन में थोड़ी सावधानी रखनी होगी, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोगों को नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे रहेंगे, स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है।
वृषभ राशि :-
आज के दिन आपको आर्थिक समस्या उठानी पड़ सकती है, अचानक कोई बड़ी समस्या आ सकती है, मित्र और रिश्तेदारों से मदद लेनी पड़ सकती है, ऑफिस कार्यों में काम का दबाव रहेगा, निजी जीवन में एक बार फिर से रिश्ते भी कर सकते हैं, कारोबार के लिए आप नए फैसले ले सकते हैं, अनजान व्यक्ति पर भरोसा आपको नुकसान दे सकता है, रुके हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे, पार्टनर की तरफ से अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है, स्वास्थ अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि :-
मिथुन राशि जातक के लिए आज का दिन आर्थिक लिहाज से अच्छा रहेगा, आज आपके करियर और बिजनेस में बड़ी सफलता हाथ लगेगी, रुके हुए कार्यों में तेजी आएगी, अचानक यात्रा का योग बन रहा है, बच्चों की जिम्मेदारियां आपको परेशान कर सकती हैं, ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, इनकम के नए स्रोत बनेंगे, वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।
कर्क राशि :-
कर्क राशि जातक के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, पुरानी समय से चल रही मानसिक तनाव और चिंता से मुक्ति मिलेगी, आज आपका कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है, नए लोगों के साथ मुलाकात करने का मौका मिलेगा, जमीन संबंधित समस्याएं समाप्त होगी, कोर्ट कचहरी के मामले में आपको अच्छी खबर मिलेगी, दुश्मनों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, नया करो बात शुरू करने का प्लान बना सकते हैं, वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।
सिंह राशि :-
सिंह राशि जातक के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, आज आपकी कोई बड़ी ख्वाहिश पूरी हो सकती है, शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को मोटा मुनाफा होगा, नई योजनाओं पर कार्य शुरू करने का प्लान बना सकते हैं, ऑफिस में काम का बोझ रहेगा, घर परिवार की तरफ से नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, पुरानी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होगी, आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी, घर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं, स्वास्थ्य में ध्यान देने की आवश्यकता है।
कन्या राशि :-
कन्या राशि जातक के लिए आज का दिन मिला जुड़ा रहेगा, इस समय आपको अपने कार्यों में और अधिक ध्यान एवं मेहनत की आवश्यकता है, इस समय आपकी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान दे सकती है, ऑफिस में आज सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, आज गाड़ी वहान सोच समझ कर चलाएं, शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, बिजनेस में आज बड़ा निवेश कर सकते हैं, नए प्रयास आपके लिए सफल होंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है।
तुला राशि :-
तुला राशि जातक के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा, जीवन की कई समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होगी, बिजनेस के रिलेटेड नए लोगों के साथ मुलाकात कर सकते हैं, आज इनकम में वृद्धि होगी, संतान की ओर से परेशान रह सकते हैं, कारोबार में आज मोटा मुनाफा हो सकता है, धार्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा, बिगड़े हुए रिश्ते को एक बार फिर से मनाने में कामयाब रहेंगे, स्वास्थ्य में इस समय ध्यान देने की जरूरत, माता-पिता के सहयोग से अधूरे कार्य पूरे होंगे।
वृश्चिक राशि :-
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहेगा, एक बार फिर से मानसिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, इस समय आपको ओवर थिंकिंग से बचना होगा, धैर्य और संयम के साथ काम करें, इस समय आपको अपने कार्यों में और अधिक मेहनत की जरूरत है, माता-पिता के आशीर्वाद से रुके हुए कार्य धीरे-धीरे बनेंगे, निजी जीवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, घर परिवार में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या देखने मिल सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, ऑफिस कार्यों में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, कारोबार के लिए दिन मिला-जुला रहेगा।
धनु राशि :-
धनु राशि जातक के लिए आज का दिन आर्थिक लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा, आज आपकी रुके हुए कार्य बनेंगे, सरकारी कार्यों में रुकावटें समाप्त होगी, मार्केट में फंसा हुआ पैसा वापस मिलने की पूरी संभावना है, अचानक मोटा पैसा मिल सकता है, घर परिवार की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा, अचानक विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है, बच्चों की शिक्षा को लेकर परेशान रहेंगे, घर परिवार के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर सकते हैं, सेहत में ध्यान देने की आवश्यकता है, पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे रहेंगे।
मकर राशि :-
मकर राशि जातक के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है, आपके जीवन की कुछ पुरानी समस्याएं आपको एक बार फिर से परेशान कर सकती हैं, आज आपकी पैसे से जुड़ी समस्या समाप्त होगी, आज आपकी लोन संबंधित समस्याएं समाप्त होगी, घर परिवार मित्रों से सहयोग लेना पड़ सकता है, पुरानी मित्र से मुलाकात हो सकती है, आज आप कुछ नया करने का प्रयास कर सकते हैं, माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे, अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं।
कुम्भ राशि :-
कुंभ राशि जातक के लोगों को आज थोड़ा संभल कर कार्य करने की आवश्यकता है, आज कोई भी कर जल्दबाजी में ना करें और ना ही कोई बड़ा फैसला बिना सोचे समझे करें, अनजान लोगों पर भरोसा आपको नुकसान दे सकता है, पैसे से जुड़ी समस्याएं समाप्त होगी, इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, नई योजनाओं पर कार्य शुरू करने का प्लान बना सकते हैं, पार्टनरशिप में व्यापार शुरू कर सकते हैं, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं।
मीन राशि :-
मीन राशि जातक के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा, ऑफिस कार्यों में तनाव की स्थिति रहेगी, काम का बोझ आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, स्वास्थ्य को लेकर आज आपको बड़ी समस्या उठानी पड़ सकती है, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, माता-पिता की ओर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, पुरानी समस्या एक बार फिर से सामने आ सकती हैं, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, पार्टनर के साथ अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं।
आज का विचार
जो हो रहा है जैसा हो रहा है सब भगवान की कृपा से ही हो रहा है
ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा















Add Comment