GENERAL NEWS

नई चेतना 4.0 अभियान के तहत बीकानेर के मीठिया में जेंडर आधारित हिंसा पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता रैली का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई चेतना 4.0 अभियान के तहत बीकानेर के मीठिया में जेंडर आधारित हिंसा पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता रैली का आयोजन

बीकानेर ।प्रगति सीएलएफ कार्यालय, सोनियासर मीठिया में नई चेतना 4.0 अभियान के अंतर्गत जेंडर आधारित मूलभूत लिंग अवधारणाओं एवं लिंग आधारित हिंसा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने “नई चेतना 4.0 – पहल बदलाव की” विषय पर प्रतिज्ञा ली।

अभियान के अंतर्गत लैंगिक समानता को बढ़ावा देने तथा महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से क्लस्टर की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मानजनक आवागमन एवं ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े नारे लगाए गए। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नई चेतना अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में लैंगिक आधारित हिंसा को समाप्त करना, महिलाओं को सामाजिक-आर्थिक पहचान दिलाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना है। इस पहल के माध्यम से वित्तीय साक्षरता, आजीविका संवर्धन एवं घरेलू कार्यों में समान जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी कार्य किया जा रहा है।

शपथ कार्यक्रम के समापन पर एक सामुदायिक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने क्षेत्र में महिलाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। सभी प्रतिभागियों ने लैंगिक भेदभाव एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता और समर्थन के लिए आगे आने की शपथ ली।

नई चेतना 4.0 के तहत बढ़ती सक्रियता एवं सहभागिता ने राजीविका से जुड़ी महिलाओं को जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव की मिसाल बना दिया है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सामूहिक शक्ति, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को उजागर करती है।

कार्यक्रम में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री रघुनाथ डूडी, राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा धनेरू के प्रबंधक श्री युधिष्ठर खत्री, सीएलएफ अध्यक्ष सम्पू देवी, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सुमित्रा, मिरगा एवं लीला, डीईएस सोना राईका, पोषण सखी इन्द्रा कंवर, गंगा मेघवाल सहित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!