बीकानेर। क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग की ओर से विजयदशमी महोत्सव का आयोजन गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति स्तवन और शक्ति पूजन से किया गया। समाज के गणमान्यजनों, संत महात्माओं और बड़ी संख्या में उपस्थित समाजबंधुओं की मौजूदगी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत जीओसी मध्य भारत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विजयोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज के गौरवशाली इतिहास और शौर्यगाथाओं का स्मरण है। इस आयोजन से समाज की आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जुड़ने और संस्कारों को आत्मसात करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर शस्त्र पूजन और शास्त्र पूजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पारंपरिक विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन कर समाज की वीर परंपरा को नमन किया गया। शास्त्र पूजन के जरिए ज्ञान की शक्ति और शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सरोज राठौड़ ने महाराजा गंगा सिंह के जीवन, उनके योगदान और दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाराजा गंगा सिंह ने बीकानेर को आधुनिक स्वरूप दिया और समाज में शिक्षा, सेना और विकास के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया।
बच्चों का सम्मान समारोह भी आयोजन का विशेष हिस्सा रहा। समाज के उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। इस सम्मान ने बच्चों के साथ उनके अभिभावकों का उत्साह भी बढ़ाया।
विशिष्ट अतिथियों में बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। संत सान्निध्य में रामेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि शक्ति पूजन हमें मातृशक्ति और नारी शक्ति की स्मृति दिलाता है और समाज को एकजुट होकर सेवा और त्याग के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का संयोजन करण प्रताप सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर ने किया। उन्होंने समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विजयोत्सव महोत्सव केवल परंपराओं का उत्सव नहीं, बल्कि यह समाज की एकता, संस्कृति और भविष्य की नींव को मजबूत करने का अवसर है।
कार्यक्रम के अंत में पारंपरिक वंदनाएं, भक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
बाइट लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत जीओसी मध्य भारत
बाइट अंशुमान सिंह भाटी कोलायत विधायक
विजुअल्स












Add Comment