GENERAL NEWS

विक्रम राठौड़ राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग के जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विक्रम राठौड़ राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग के जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त

जयपुर, जनसंपर्क, लोक प्रशासन एवं राजनीतिक मामलो के विख्यात विशेषज्ञ विक्रम राठौड़ को राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग, राज.सरकार नें अपना जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया हैं। राठौड़ की नियुक्ति के संबंध में आयोग के चेयरमैन एवं पूर्व न्यायाधीश श्री मदन लाल भाटी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। न्यायाधीश श्री मदन लाल भाटी नें बताया कि जनसंपर्क क्षेत्र में राठौड़ की अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियां के साथ वह आयोग में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। इस हेतु राठौड़ ने आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश श्री मदन भाटी का आभार व्यक्त किया है। आयोग के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में राठौड़ अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करते हुए आयोग के जनसंपर्क, मीडिया समन्वय-प्रबंधन, आयोग की जनकल्याणकारी नीतियों-उदेश्यों और विभिन्न कार्यक्रमों-गतिविधियों के सार्वजनिक मंच और हितधारकों के मध्य सार्वजनिक व्यापक प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।साथ ही वह आयोग को जनसंपर्क से जुड़े विषयो पर परामर्श भी प्रदान करेंगे। ज्ञातव्य है की विक्रम राठौड़ विगत कई वर्षों से जनसंपर्क, साहित्य और लोक प्रशासन क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर रहे है।राठौड़ उच्च शिक्षा विशेषज्ञ होने के साथ लेखक, साहित्यकार और स्वतंत्र उच्च शिक्षा समीक्षक-विश्लेषक और उच्च शिक्षा सलाहकार भी है।

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसर राज्य सरकार द्वारा पिछडेपन की प्रकृति एवं उसके निहितार्थो की अनुभवजन्य तरीके से गहन जांच एवं अध्ययन के आधार पर पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय संस्थाओं के निर्वाचनों में अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षण के संबंध में अनुशंषाएं राजस्थान सरकार को प्रस्तुत किये जाने हेतु वरिष्ठ विधिवेत्ता श्री मदन लाल भाटी सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय आयोग का गठन किया गया है। ओबीसी आयोग के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया कि आयोग नें अध्यक्ष श्री मदन लाल भाटी के निर्देशन में प्रदेश में कार्य करना शुरू कर दिया हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!