“
बीकानेर ।रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल महोदय श्री राहुल श्रीवास्तव जी के निर्देशानुसार रोटरी डिस्ट्रिक्ट पेन प्रोजेक्ट्स के मध्यनजर आज दिनांक को रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय बीकानेर के साथ मिलकर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी ने जानकारी देते हुए बताया है समाजसेवी क्लब सदस्य रोटे. श्री प्रेम जोशी एवं एसिस्टेंट गवर्नर रोटे. एड. पुनीत हर्ष के सानिध्य में बीकानेर संभाग की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पास स्थित अंसल सुशांत सिटी कॉलोनी में बने विशाल पार्क में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय बीकानेर के पदाधिकारियों एवं बच्चो के साथ 200 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
क्लब सचिव रोटे. अनिल भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में स्काउट्स के बच्चो द्वारा कड़ी मेहनत के साथ सश्रम अपने हाथों से पौधों हेतु गड्ढों को खोदा गया ओर बड़े ही जोश व उत्साह के साथ स्वतः ही अपने हाथों से पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक नारायण कल्याणी एवं सूर्य प्रकाश दवे के अनुसार वर्तमान में बीकानेर में पौधारोपण हेतु अनुकूल मौसम है और सकारात्मक प्रभाव इस बात का रहेगा कि यह पार्क स्काउट्स स्कूल और हॉस्टल के एकदम नजदीक हैं एवं इसी स्थान पर बच्चो की ट्रेनिंग भी होती हैं इसलिए स्काउट्स प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने इन पौधों की रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए क्लब का आभार जताया।
Add Comment