ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

मर्डर से पहले ऑटो में बैठती दिखी महिला, VIDEO:एक्टिवा पर जाते दिखा आरोपी; सहेली बोलीं- दीदी के पास कुछ ऐसा,जिसके बाहर आने का डर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मर्डर से पहले ऑटो में बैठती दिखी महिला, VIDEO:एक्टिवा पर जाते दिखा आरोपी; सहेली बोलीं- दीदी के पास कुछ ऐसा,जिसके बाहर आने का डर

ब्यूटी पार्लर की मालिक अनीता चौधरी की हत्या की गुत्थी और उलझती जा रही है। महिला के पति और एक महिला की बातचीत के ऑडियो में मर्डर में प्रॉपर्टी डीलर और कुछ डॉक्टरों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। महिला फोन पर अनीता के पति को कहती सुनाई दे रही है कि दीदी के पास ऐसा कुछ था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस कुछ कहने से बच रही है।

उधर, रविवार को मृतका अनीता और आरोपी गुलामुद्दीन के अलग-अलग सीसीटीवी सामने आए हैं। अनीता अपने ब्यूटी पार्लर से निकलकर एक ऑटो में बैठकर जाती हुई नजर आ रही है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो हत्या से पहले का है। वहीं आरोपी गुलामुद्दीन का एक्टिवा पर बैठकर जाने का CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। यह फुटेज जोधपुर जंक्शन के पास का है, जहां गुलामुद्दीन ने एक दुकान से बैग खरीदा था।

पीले सूट में नजर आ रही महिला अनीता चौधरी है। इसी ऑटो में बैठकर वह गंगाणा गई थी।

पीले सूट में नजर आ रही महिला अनीता चौधरी है। इसी ऑटो में बैठकर वह गंगाणा गई थी।

लाश को काटकर गड्ढे में दफना दिया था दरअसल, ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला अनीता चौधरी 26 अक्टूबर को अपने ब्यूटी पार्लर से ऑटो में बैठकर निकली थी। इसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली थी। पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सीसीटीवी कैमरों और टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस 31 अक्टूबर को महिला के पार्लर के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन के गंगाणा स्थित घर तक पहुंची थी।

पुलिस को घर में गुलामुद्दीन नहीं मिला। तब उसकी पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। आबिदा ने ही बताया था कि गुलामुद्दीन ने अनीता को साजिश के तहत अपने घर बुलाया। इसके बाद बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और मीट काटने वाले चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर दिए। इसके बाद अपने घर के बाहर खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्‌ढे में दबा दिया। बदबू नहीं आए इसके लिए गड्‌ढे में इत्र भी छिड़का था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी जुआ का आदी था और 12 लाख रुपए कर्जा हो रखा था। महिला से आरोपी का 25 साल से व्यवहार था। सरदारपुरा सी रोड पर दोनों की आमने-सामने दुकान थी। महिला लाखों रुपए के गहने पहनकर रहती थी। ऐसे में गुलामुद्दीन ने गहने लूटकर कर्जा उतारने का प्लान बनाया। इसमें उसकी पत्नी ने भी साथ दिया। पुलिस ने शनिवार देर शाम आबिदा को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरा घटनाक्रम

ये फुटेज 29 अक्टूबर का है। सफेद स्कूटी पर सवार व्यक्ति गुलामुद्दीन है। उसने जोधपुर जंक्शन के पास एक दुकान से बैग खरीदा था।

ये फुटेज 29 अक्टूबर का है। सफेद स्कूटी पर सवार व्यक्ति गुलामुद्दीन है। उसने जोधपुर जंक्शन के पास एक दुकान से बैग खरीदा था।

अनीता और गुलामुद्दीन के अलग-अलग CCTV आए सामने पुलिस को 26 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें अनीता पीला सूट पहने नजर आ रही है। अनिता अपने ब्यूटी पार्लर से निकलकर एक ऑटो में बैठकर जाती हुई नजर आ रही है। पुलिस को 29 अक्टूबर का CCTV फुटेज मिला है। इसमें गुलामुद्दीन जोधपुर जंक्शन के पास एक्टिवा पर बैठकर जाते हुए नजर आ रहा है। गुलामुद्दीन ने यहां एक दुकान से बैग भी खरीदा था। हालांकि, पुलिस अब तक मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

उधर, पुलिस की पूछताछ में आबिदा ने बताया कि इस हत्याकांड के बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है। वह अपने पीहर गई हुई थी। इसमें कौन शामिल है, हत्या कैसे हुई है। उन सभी के बारे में गुलामुद्दीन को सब पता है। अनीता के पति मनमोहन का कहना है कि कर्जा चुकाने के लिए प्लान बनाकर अनीता को बुलाकर हत्या करने और गहने लूटने की बात सामने आ रही है, लेकिन उस दिन अनीता ने इतने गहने पहने ही नहीं थे। वह एक चेन और अंगूठी पहनकर ब्यूटी पार्लर गई थी।

पति बोले- मैंने की थी रिकॉर्डिंग उधर, अनीता के पति मनमोहन और एक महिला की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें महिला हत्या में तैयब अंसारी और अन्य लोगों को हाथ होने की बात कह रही है। अनीता के पति मनमोहन ने बताया कि अनीता की गुमशुदगी के बाद उसकी सहेली सुमन ने मुझे कॉल किया था। यह वही रिकॉर्डिंग है और आज भी मेरे पास है। अनीता के पास कुछ ऐसा था जो तैयब अंसारी की इमेज डैमेज कर सकता था। सुमन ने कहा भी था कि यह काम तैयब का हो सकता है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्डिंग 27 अक्टूबर की है। सुमन को मैंने कहा था कि तुम्हारे पास जो भी राज है वह तुम लिखकर रख लो।

पढ़िए 18 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग के कुछ अंश….

मनमोहन- कुछ ध्यान पड़ा।

सुमन- कुछ पता नहीं चला।

सुमन- जीजाजी आज में अंसारी को फोन करूंगी।

मनमोहन- तुम्हें इस पर (अंसारी) डाउट है क्या?

सुमन- मुझे तो 100 प्रतिशत इस पर डाउट है।

सुमन- मेरी बात सुनो, मैं अंसारी को पकड़ूंगी। इन दिनों में मेरे साथ कुछ होता है तो इसी का हाथ है अनीता को गायब करने में।

मनमोहन- मतलब।

सुमन- आज अगर में उसे धमकी दूंगी तो वह मेरे साथ कुछ न कुछ करेगा। अगर 4-5 दिन में मेरे साथ कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार अंसारी है। मैं फोन करूंगी और कहूंगी कि मुझे चार दिन पहले ही अनीता दीदी ने तेरे में बारे में बताया है।

मनमोहन- उसके (अंसारी) पास सब है साम, दाम, दंड, भेद, हो सकता है। मेरी मिसेज से कोई अनबन हो गई हो और उसका भी कोई न कोई इलाज कर दिया हो।

सुमन- अगर उसने अनीता दीदी के साथ कुछ किया होगा तो मैं उसे फोन करूंगी तो उसे डर जरूर लगेगा और वो मेरे साथ भी कुछ न कुछ करेगा।

मनमोहन- अंसारी कह रहा 4-5 महीने से उसकी अनीता से कोई बात नहीं हुई है।

सुमन- तो चार दिन पहले अनीता के पास उसकी फोटो कैसे आई है।

मनमोहन- किसने भेजी है उस डॉक्टर ने

सुमन- कोई डॉक्टर-डॉक्टर कर रही थी

मनमोहन- अरे डॉक्टर ही है एक तो बालाजी वाला, एक वो विश्नोई है सांचौर का, एक वो विकास राजपुरोहित है। अभी मैं थाने में सबके नंबर दूंगा।

मनमोहन- अभी शाम तक सभी पत्ते खुल जाएंगे। एक लेटर लिखकर ही रखो और जिम्मेदारी अंसारी की बताओ।

सुमन- मेरी बात अभी आप रिकॉर्डिंग करके रखो।

सुमन- मुझे लग रहा है अनीता दीदी के पास कोई न कोई ऐसी चीज थी। जिसका उसे (अंसारी) पता था। अब वो फोटो हो या वीडियो हो या कुछ ओर हो। तभी उसने अनीता को बुलाया हो।

मनमोहन- हो सकता है अनीता को उसने ही बुलाया हो और सारा गेम किया हो।

मनमोहन- यह गायब तो कर सकता है। पाली भेज सकता है, उदयपुर, जयपुर कहीं भी भेज सकता है। जोधपुर में ही किडनैप करवा सकता है इसके पास टीम है पूरी।

(ऑडियो की पुष्टि अनीता के पति मनमोहन ने की है)

कौन है तैयब अंसारी अनीता मर्डर केस में तैयब अंसारी का नाम सामने आ रहा है। तैयब अंसारी पाली जिले का एक प्रॉपर्टी डीलर है। जानकारी के अनुसार राजनीतिक दलों से भी अंसारी की अच्छी सांठ-गांठ है। मारवाड़ के इलाकों में विवादित प्रॉपर्टी को लेकर कई बार तैयब अंसारी का नाम सामने आ चुका है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!