




भरतपुर के नदबई में सनसनीखेज हत्याकांड का कुछ ही समय में पर्दाफाश, महिला को गोली मारकर की गई थी हत्या, वारदात के बाद कुछ ही घंटों में हत्याकांड का साजिशकर्ता गिरफ्तार, वारदात में शामिल सभी आरोपियों की कर ली गई है पहचान, मृतका का देवर मनोज ही निकला इस घटना का साजिशकर्ता, पारिवारिक विवाद और पति की मृत्यु के बाद मिलने वाले परिलाभ पर चल रहा था मनमुटाव, वारदात के बाद मृदुल कच्छावा ने लिया त्वरित एक्शन, तुरंत प्रभाव से किया गया स्पेशल टीम का गठन, और CCTV की फुटेज और तकनीकी सहायता से कर दिया मामले का पर्दाफाश, वारदात के जल्द खुलासे पर DGP उमेश मिश्रा ने दी मृदुल कच्छावा को बधाई, दरअसल इससे पहले भी मृदुल कच्छावा दिखा चुके अपनी काबिलियत, जयपुर कमिश्नरेट, करौली, धौलपुर और झुंझूनूं में दिखा चुके अपनी काबिलियत, इस खुलासे के बाद बोले एसपी मृदुल कच्छावा, कहा- “हर हाल में कायम रहेगा ” आमजन में विश्वास.. अपराधियों में भय”
Add Comment