DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

BIG EXPOSE : भूमाफिया निगल रहा 400 बीघा सरकारी जमीन, पैसे लेकर बसा दिए पाक विस्थापित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BIG EXPOSE : भूमाफिया निगल रहा 400 बीघा सरकारी जमीन, पैसे लेकर बसा दिए पाक विस्थापित

बेशकीमती भूमि के इस खेल में जेडीए की चुप्पी ने उठाए कई सवाल, धार्मिक वीजा की आड़ में भारत आए पाकिस्तानियों की बसी कॉलोनी

BIG EXPOSE : भूमाफिया निगल रहा 400 बीघा सरकारी जमीन, पैसे लेकर बसा दिए पाक विस्थापित

जोधपुर.हरिद्वार के धार्मिक वीजा की आड़ में भारत आए हजारों पाकिस्तानी शरणार्थियों को शहर की करीब चार सौ बीघा सरकारी जमीन पर बसाने का अवैध खेल चल रहा है। भूमाफिया ने नकद पैसे लेकर बिना किसी औपचारिक दस्तावेज इन शरणार्थियों को कब्जा दे दिया। मिलीभगत का खेल ऐसा है कि अरबों की इस सम्पत्ति के मालिक जोधपुर विकास प्राधिकरण आंखों के सामने कब्जा होते हुए भी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठा है।

600 प्लॉट काटे, 2 लाख रुपए तक वसूलेचौखा में जेडीए की करीब 400 बीघा बेशकीमती जमीन पर 600 प्लॉट काटकर बेच दिए गए हैं। यहां अधिकतर पाकिस्तानी शरणार्थियों बस गए हैं। भूमाफियों ने हर प्लॉट के 70 हजार से दो लाख रुपए वसूले। कई प्लॉट पर ताे निर्माण कार्य जारी है। चोखा स्थित बकरा मंडी के समीप पाबूनगर नाम से बसाई जा रही इस अवैध कॉलोनी में टीन के छपरे डालकर दर्जनों मकान भी बन चुके हैं। कई मकानों में बिजली कनेक्शन भी हो गए।

भूमाफिया और रसूखात वालों का खेल

पड़ताल में सामने आया है कि जेडीए की जमीन पर अवैध रूप से प्लॉट काटने में कई रसूखात वाले लोग शामिल है। जेडीए अधिकारियों को ऐसे लोगों के बारे में जानकारी भी है। इसके बावजूद उन्होंने चुप्पी साध रखी है। जिनको यह प्लॉट बेचे गए उनके पास कोई सरकारी दस्तावेज नहीं हैं ना ही कोई सरकारी रजिस्ट्री।

स्थानीय लोगों का आरोप-जनप्रतिनिधियों ने दी शह

वहां रह रहे लोगों के वीडियो मौजूद हैं। जिसमें में सीधे तौर पर कह रहे हैं कि उन्होंने लाखों रूपए में प्लाॅट खरीदे हैं। इसमें कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका है। उनका यह भी आरोप है कि जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया है कि यहां पर कोई भी अधिकारी जांच करने नहीं आएगा। कई ऐसे भी तथ्य सामने आए जिसमें वहां रहने वाले लोग बता रहे हैं कि पहले तो उनसे प्लॉट के एक लाख रूपए लिए और बाद वो प्लॉट किसी और को दे दिया और पैसे मांगने पर न तो प्लॉट दिया गया और न ही पैसे।

कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

एक तरफ जेडीए का दस्ता सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने की फौरी करवाई रोजाना करने का दिखावा कर रहा है। दूसरी तरफ, बेशकीमती जमीन भूमाफिया निगल गए। ऐसे में जेडीए अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जेडीसी नवनीत कुमार से सीधी बात

Q. चौखा में अवैध कॉलोनी कट गई…जेडीए मौन क्यों है?

मुझे जानकारी मिली है। भूमाफियाओं ने किया है.

Q. वहां एक-एक प्लाॅट लाखों रूपए में बेचे जा रहे हैै। आप क्या कर रहे हैं?

जमीन जेडीए की है, लेकिन अगर किसी ने भूमाफियाओं से जमीन खरीदी है तो यह जिम्मेदारी उनकी है।

Q. लंबे समय से जेडीए के जमीन पर प्लॉट कट रहे है…कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

जल्दी ही करेंगे। हम अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!