GENERAL NEWS

बीकानेर ! जहरीला पानी पीने से 15 बकरियों की मौत:सर्विस सेंटर के बाहर टैंक में मिला था यूरिया, 75 हजार के मुआवजे पर बनी सहमति

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर ! जहरीला पानी पीने से 15 बकरियों की मौत:सर्विस सेंटर के बाहर टैंक में मिला था यूरिया, 75 हजार के मुआवजे पर बनी सहमति

बीकानेर

बीकानेर के महाजन कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर यूरिया का जहरीला पानी पीने से 15 बकरियों की मौत हो गई। वहीं 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। बकरियां चरते हुए यहां एक यूरिया के पानी से भरे टैंक में पहुंची थी।

यूरिया से भरा था टैंक

महाजन के ग्रामीण हनुमान जस्सू ने बताया- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर अर्जुनसर से महाजन की तरफ करीब 3 किलोमीटर पर एक सर्विस सेंटर बना हुआ है। जहां पर ट्रकों में यूरिया डालने का काम भी चलता है। इस दौरान ट्रकों से पुरानी यूरिया खुले मैदान में खाली कर दी जाती है। इसके अलावा यूरिया की स्टोरेज के बड़े-बड़े टैंक भी लीक होते रहते हैं। जिसके चलते सर्विस सेंटर के आगे यूरिया का पानी भरा रहता है।

15 बकरियों की मौके पर ही मौत

जस्सू ने बताया- शुक्रवार को अर्जुनसर निवासी मुल्तान भाट और उसके परिवार की करीब 100 बकरियां मंगलाराम भाट चरा रहा था। शुक्रवार को दोपहर में बकरियां चरते चरते सर्विस सेंटर के पास पहुंच गई। जहां पर बकरियां ने वह यूरिया का जहरीला पानी पी लिया। जिसमें 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 बकरियां गंभीर हालत में बीमार हो गई। मंगलाराम भाट ने अपने मुल्तान को सूचना दी। सूचना पाकर मुल्तान भाट अपने परिवार जनों सहित गांव के दर्जनों लोग लेकर मौके पर पहुंचा। जहां पर देखा कि 15 बकरियां यूरिया का जहरीला पानी पीने से मर चुकी है वहीं कुछ गंभीर हालत में भी है । जिसको लेकर महाजन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

75 हजार के मुआवजे पर बनी सहमति

इस दौरान पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। ग्रामीणों ने सर्विस सेंटर के मैनेजर से मुआवजे की मांग की एक बार तो वह आनाकानी करने लगा। मगर बाद में ग्रामीणों के साथ सर्विस सेंटर के मैनेजर अनिल कुमार के साथ वार्ता हुई। जिसमें मृत 15 बकरियां का मुआवजा के रूप में पांच हजार प्रति बकरी के हिसाब से 75 हजार रुपये का मुआवजा देना तय किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी जन सहयोग से सहयोग करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान कस्बे के हनुमान जस्सू,रामकुमार सारण, विनोद सारस्वत व रघुवीर सिंह शेखावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!