NATIONAL NEWS

भाजपा प्रत्याशी की SUV को कैम्पर ने टक्कर मारी: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, सिर्फ 1 महिला ने डाला वोट; अब तक 21 प्रतिशत मतदान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर

देश में लोकसभा चुनावों के आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। बीकानेर में भी वोट देने के लिए मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर लाइन लगी हुई है। बीकानेर में अब तक 21 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

वहीं बीकानेर के डाइयां गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। गंगाशहर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की SUV को पानी की बोतलें ले जा रही कैम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी डैमेज हुई है।

बीकानेर में कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल और भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल के बीच टक्कर हैं। गोविंदराम कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं वहीं अर्जुनराम वर्तमान में कानून मंत्री हैं। विधानसभा चुनाव को देखें लोकसभा की आठ में से छह विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है जबकि दो सीट पर कांग्रेस जीत चुकी है।

लाइव अपडेट्स

3 मिनट पहले

पैरा तैराक ने भी की वोटिंग

बीकानेर के जिला आइकन और पैरा नेशनल स्वीमर पंकज सेवग ने भी मतदान किया।

42 मिनट पहले

मतदान बहिष्कार, सिर्फ 1 महिला ने डाला वोट

बीकानेर के नोखा के दासनु गांव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है। यहां सिर्फ एक मतदान केंद्र बनाया हुआ है। ग्रामीणों में मूलभूत सुविधाओं के ना होने की नाराजगी है।

ग्रामीण पंचायत मुख्यालय से ग्रामीण सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की समझाइश से मतदान शुरू हुआ। लेकिन, मात्र एक महिला ने वोट डाला। सीओ हिमांशु शर्मा, आईपीएस आदित्य काकडे, नायब तहसीलदार नरसिंह टाक मौके पर ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।

50 मिनट पहले

भाजपा प्रत्याशी की SUV को कैम्पर ने टक्कर मारी

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की SUV को पानी देने जा रही कैम्पर ने टक्कर मार दी। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन, मेघवाल की SUV डैमेज हुई है। घटना गंगाशहर के बोथरा चौक-1 की है। फिलहाल, मेघवाल यहां से रवाना हो चुके हैं।

12:00 PM19 अप्रैल 2024

ऊंटगाड़ी पर मतदान करने पहुंचे

गाढ़वाला (लूणकरणसर) में मतदान केंद्र पर ऊंट गाड़ी पर बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता।

11:56 AM19 अप्रैल 2024

वोट देने पहुंची मेयर

बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने परिवार के साथ वोट किया।

बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने परिवार के साथ वोट किया।

11:41 AM19 अप्रैल 2024

सैंड आर्ट से वोटिंग अपील

लूणकरणसर के ग्रामीणों में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। यहां सैंड आर्ट के जरिए मतदान की अपील की गई।

10:23 AM19 अप्रैल 2024

बूथ के बाहर मधुमक्खियों का हमला

गंगाशहर के नोखा रोड स्थित 14 नंबर बूथ के बाहर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कांग्रेस एजेंट कुर्सी छोड़कर भागे।

09:56 AM19 अप्रैल 2024

मूलभूत समस्याओं को लेकर आक्रोश

  • बीकानेर के डाइयां गांव में लोगों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। उच्च प्राथमिक स्कूल में बने बूथ के बाहर गांव के कुल 744 वोटर धरने पर बैठे हैं।
  • इस मतदान केन्द्र पर मेघवालों का बास, मुख्य गांव चौपाल, तेली बाबा की ढाणी, गांधी चौक आदि इलाकों के मतदाता वोट देते हैं।

09:44 AM19 अप्रैल 2024

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने डाला वोट

मतदान के बाद विधायक ताराचंद सारस्वत पत्नी नर्बदा देवी के साथ

मतदान के बाद विधायक ताराचंद सारस्वत पत्नी नर्बदा देवी के साथ

08:26 AM19 अप्रैल 2024

वोट से पहले पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने मतदान के लिए जाने से पहले घर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद अपनी पत्नी पानादेवी, बेटे रविशेखर और नवीन के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे। मेघवाल ने करीब आठ बजे मतदान किया।

08:12 AM19 अप्रैल 2024

बीकानेर वेस्ट के विधायक जेठानंद व्यास ने किया मतदान

08:07 AM19 अप्रैल 2024

वोटिंग करने लगी लंबी लाइन

बीकानेर के एम एम ग्राउंड के पास जलदाय विभाग के ऑफिस पर वोटिंग के लिए सुबह सात बजे से लाइन लग गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!