बीकानेर में UIT के पुराने सामान में आग:लिलीपौंड की बोट्स जलकर राख, 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया
बीकानेर
बीकानेर के गांधी कॉलोनी में रजिस्ट्रार ऑफिस के पास बने नगर विकास न्यास के स्टोर में दीपावली के दिन आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के घरों तक को खतरा हो गया। समय रहते क्षेत्र के लोगों ने पहले खुद अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और बाद में दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यूआईटी के पुराने सामान में लगी आग
गांधी कॉलोनी रजिस्टार ऑफिस के पास यूआईटी के पुराने सामानों का एक भंडार बना हुआ है जिसमें भयंकर आग लगी। यहां साथ ही लिलिपौंड की पुरानी नावें और उसके अलावा बहुत सारा सामान जल गया। आग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई। जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची। भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने पुलिस और दमकल के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग दीपावली की रात करीब नौ बजे लगी।
आग लगने के साथ ही आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिए। इसके बाद गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इससे आग बुझने के बजाय बढ़ती चली गई। आशंका थी कि आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में नहीं पहुंच जाए। इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से नगर विकास न्यास के सामान को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि अब तक ये तय नहीं हो पाया कि कुल कितना नुकसान हुआ।
Add Comment