NATIONAL NEWS

Bikaner News: दो दिन पहले भाजपा से निष्कासित हुए, अब पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा, गनी के सितारे गर्दिश में

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Bikaner News: दो दिन पहले भाजपा से निष्कासित हुए, अब पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा, गनी के सितारे गर्दिश में

कल गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के बाद मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने दो दिन पहले भाजपा से निष्कासित अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आज एडीएम के घर पेश करने के बाद जमानत नहीं होने पर गनी को जेल भेज दिया गया।

Bikaner News: Expelled from BJP 2 days ago, now police arrested and sent to jail, Ghani's stars are in trouble

दो दिन पहले अनुशासन भंग के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित बीकानेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी को कल गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के इल्जाम में गिरफ्तार करने के बाद आज एडीएम सिटी के घर पेश किया गया, जहां जमानत नहीं होने के चलते उन्हें जेल भेज दिया गया।  

मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कल गश्त के दौरान उस्मान गनी ने पुलिस थाने के सामने पुलिसकर्मियों से उलझते हुए बदसलूकी जिसके बाद मुक्ताप्रसाद पुलिस ने गनी को शांति भंग की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया। 

अभी दो दिन पूर्व ही भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने बीकानेर शहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया था। विज्ञापन

वैसे सियासी पंडित गनी की इस गिरफ्तारी को प्रधानमंत्री के विरोध का नतीजा मान रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!