NATIONAL NEWS

बीकानेर के रोहित गोदारा ने रची सलमान को मारने की साजिश:शूटर्स को बोला- हमारा भाईचारा बड़ा, तुम पुण्य कर रहे हो, राजस्थान के युवक ने रेकी की

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोहित गोदारा ने रची सलमान को मारने की साजिश:शूटर्स को बोला- हमारा भाईचारा बड़ा, तुम पुण्य कर रहे हो, राजस्थान के युवक ने रेकी की

जयपुर

मुंबई में सलमान खान के घर 14 अप्रैल सुबह 5 बजे हुई फायरिंग की साजिश विदेश में बैठे राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ही रची थी। इतना ही नहीं शूटर्स को रुपए और हथियार भी दिलाए थे। ये खुलासा मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया है। वहीं, रोहित गोदारा का नाम मुंबई पुलिस ने इस केस के मुख्य साजिशकर्ताओं के तौर पर शामिल कर लिया है।

रोहित गोदारा और लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई शूटर्स और इनके लिए हैंडलिंग करने वाले आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में थे। उन्हें मोबाइल ऐप के जरिए लगातार कॉलिंग और चैटिंग के माध्यम से पूरा डायरेक्शन और मोटिवेशन रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई ही दे रहे थे।

मुंबई स्थित सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करते शूटर्स का सीसीटीवी वीडियो।

मुंबई स्थित सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करते शूटर्स का सीसीटीवी वीडियो।

विदेश में बैठकर देता रहा निर्देश

पुलिस सूत्रों से ये भी पता चला है कि रोहित गोदारा ने दोनों शूटर्स को फायरिंग करने से पहले कहा था कि ‘हमारा भाईचारा बड़ा है और तुम दोनों बहुत पुण्य का काम कर रहे हो।’

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के DCP दत्ता किसन नलावडे ने भास्कर को बताया- गैंगस्टर रोहित गोदारा की भूमिका सामने आने के बाद अब उसे भी लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ इस केस में आरोपी बना लिया गया है। वो विदेश में बैठकर यहां शूटर्स और हैंडलर को निर्देश दे रहा था। उसी के कहने पर हरियाणा के फतेहाबाद के हैरी हरपाल ने मुंबई में दूध का काम करने वाले नागौर के बासनी निवासी मोहम्मद रफीक के जरिए शूटर्स को मुंबई में ठहराने और रुपए का इंतजाम करवाया था। फिलहाल इस केस में शूटर्स समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच चल रही है।

इससे पहले 6 मई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस केस में नागौर के बासनी से मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया था। रफीक से हुई पूछताछ में सामने आया था कि वो गैंगस्टर रोहित गोदारा से संपर्क में था। उसे फतेहाबाद (हरियाणा) के हैरी हरपाल के जरिए शूटर्स की मदद करने का टास्क मिला था। उसके फोन में कुछ फोटो व वीडियो भी मिले थे। रफीक ने सलमान खान के अलावा 2 और बॉलीवुड एक्टर्स के बंगलों के भी वीडियो बनाए थे। ये वीडियो लॉरेंस के भाई अनमोल को भेजा था।

8 और 11 अप्रैल को बदमाशों से मुलाकात की

पूछताछ में रफीक ने बताया- सलमान खान के घर फायरिंग से पहले 8 और 11 अप्रैल को कुर्ला में दोनों शूटर से मुलाकात की थी। इसके बाद ही उसने सलमान खान के घर की रेकी कर वहां का वीडियो बनाया और अनमोल बिश्नोई को भेजा था।

पूछताछ में ये भी पता चला कि हैरी हरपाल ने रोहित गोदारा के कहने पर मोहम्मद रफीक को 3 लाख रुपए शूटर्स के लिए भेजे थे। इसी रकम से शूटर्स को ठहराने और फायरिंग के दौरान काम में ली गई बाइक भी रफीक ने ही दिलाई थी।

पूछताछ में उसने कबूला था कि वो करीब 6 साल पहले लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया था। तब लॉरेंस गैंग के खास गुर्गे हैरी हरपाल सिंह का उसकी चाय के होटल पर आना-जाना था। इसके चलते दोनों में बढ़िया जान-पहचान और दोस्ती हो गई थी। इसके बाद हरपाल जर्मनी चला गया था। वहां हरपाल सिंह को जर्मन पुलिस ने फेक पासपोर्ट के चलते गिरफ्तार कर लिया था और वापस भारत के हवाले कर दिया था।

इसके बाद हैरी हरपाल सिंह को भारत आते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जब उसे पता चला कि हरि हरपाल सिंह को फेक पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है तो उसने उसकी जमानत करवाने के प्रयास किए थे। इसी दौरान उसकी पहली बार रोहित गोदारा से मुलाकात हुई थी।

इस खुलासे के बाद 13 मई को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने फतेहाबाद में दबिश देकर हरपाल को गिरफ्तार किया था। हरपाल से हुई पूछताछ के बाद सामने आया कि वो रोहित गोदारा के टच में था। उसकी लगातार रोहित और लॉरेंस गैंग के बदमाशों से बात होती रहती थी। रोहित गोदारा के कहने पर ही हैरी हरपाल ने रफीक से शूटर्स को 3 लाख रुपए दिलवाए थे।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के DCP दत्ता किसन नलावडे।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के DCP दत्ता किसन नलावडे।

वीडियो रिकवर करने का प्रयास कर रही पुलिस

पूछताछ में ये भी सामने आया है कि रफीक चौधरी ने न सिर्फ सलमान खान बल्कि दो अन्य एक्टर्स के घर के बाहर की भी रेकी की थी। उसने 8 से 12 अप्रैल के बीच उन एक्टर्स के बंगलों के बाहर के वीडियो बनाकर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को भेजे थे। भेजने के बाद रफीक ने उन वीडियो को अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया था। फिलहाल पुलिस रफीक के मोबाइल से इन वीडियो को रिकवर करने का प्रयास कर रही है।

शूटर्स को पहले नहीं पता था टारगेट

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि रफीक चौधरी ने ही मार्च महीने के आखिर में दोनों शूटर्स के लिए पनवेल इलाके में घर भाड़े पर लिया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन दोनों शूटर्स को इनके टारगेट की जानकारी पहले से नहीं थी। फायरिंग से ऐन पहले ही उन्हें टारगेट बताया गया था।

फायरिंग मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां

14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में सबसे पहले 15 अप्रैल को गुजरात से विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 25 अप्रैल को क्राइम ब्रांच ने पंजाब से सुभाष चंद्र और अनुज थापन को अरेस्ट किया था। इनमें से अनुज थापन ने 1 मई को मुंबई पुलिस की कस्टडी में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी नागौर के बासनी निवासी रफीक चौधरी की हुई है। इसके बाद फतेहाबाद से छठी गिरफ्तारी हैरी हरपाल की हुई है।

मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी सलमान को धमकी

मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं। इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की बुलेटप्रूफ गाड़ी के आगे-पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं।

लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को अपना दुश्मन नंबर-1 बताया था।

लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को अपना दुश्मन नंबर-1 बताया था।

काले हिरण के शिकार मामले के बाद से नाराज है बिश्नाई समाज

NIA ने कहा था कि सलमान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी है। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समाज नाराज है। इसी का हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!