ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

मगरमच्छों के बीच झील में दौड़ाई बाइक-कार, VIDEO:रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की, पुलिस ने 16 युवकों को गिरफ्तार किया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मगरमच्छों के बीच झील में दौड़ाई बाइक-कार, VIDEO:रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की, पुलिस ने 16 युवकों को गिरफ्तार किया

मगरमच्छों से भरी झील में युवकों ने बाइक-कार दौड़ाई। इतना ही नहीं युवकों ने रील बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। वीडियो पुलिस तक पहुंचे तो कार्रवाई की गई। दो दिन में पुलिस ने 16 युवकों को गिरफ्तार किया। मामला अलवर से 16 किलोमीटर दूर सिलीसेढ़ झील का है।

पानी में कार दौड़ाने के बाद बाहर निकालते हुए युवक।

पानी में कार दौड़ाने के बाद बाहर निकालते हुए युवक।

झील में 300 से ज्यादा मगरमच्छ
झील इस समय करीब 18 फीट 9 इंच पानी है और करीब 300 से ज्यादा मगरमच्छ है। झील में जिस तरफ बोटिंग होती है, उस तरफ मगरमच्छ कम होते हैं। युवक जिस तरफ बाइक-कार लेकर गए थे, उस तरफ मगरमच्छ ज्यादा है। सर्दियों के दिनों में तो मगरमच्छों के झुंड धूप में पड़े नजर आते हैं।

पुलिस ने 16 युवकों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने सोमवार शाम झील में बाइक और कार दौड़ाने वाले गुरुमेल सिंह (28) पुत्र सिंगारा सिंह निवासी सोरखा कला ततारपुर, योगेश (23) पुत्र सुरेंद्र निवासी सोरखाकला ततारपुर, कृष्ण (23) पुत्र धर्मचंद निवासी सोरखा कला ततारपुर, पुनीत (19) पुत्र सुभाष निवासी सारेखा कला ततारपुर, सचिन (27) पुत्र अशोक निवासी सोरखा कला ततारपुर, शिवचरण (29) पुत्र नरेश निवासी सोरखा कला ततारपुर और उदय (18) पुत्र हरीश निवासी बडौदामेव को गिरफ्तार किया है। युवकों की कार और सात बाइक को भी जब्त किया गया है।

वहीं 9 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इसमें अशोक कुमार (26) पुत्र नंदलाल जाटव निवासी जटियाना, सद्दाम (30) पुत्र सम्मी निवासी केसरपुर, मकबूल खां (29) पुत्र सुब्ब्र खां निवासी केसरपुर, सद्दाम (24) पुत्र कासम निवासी केसरपुर, आसम खां (30) पुत्र मंदरु खां निवासी केसरपुर, अमजद (26) पुत्र अमर सिंह निवासी केसरपुर, रोहित (22) पुत्र गुरुदयाल निवासी केसरपुर, जसवीर (27) पुत्र तारा सिंह निवासी लिवारी और सोनू सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी लिवारी को गिरफ्तार किया है। इनसे 6 बाइक भी जब्त की गई है।

बाइक और कार को सिलीसेढ़ झील में उतारकर रील बनाने वाले युवक।

बाइक और कार को सिलीसेढ़ झील में उतारकर रील बनाने वाले युवक।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!