रायसिंहनगर: BSF, DIG महेंद्र कुमार सहारण का सराहनीय प्रयास
भारत-पाक बॉर्डर से सटे गांवों के छात्र भी कर सकेंगे कॉम्पिटिशन की तैयारी, BSF ने गांव 22 PTD स्कूल लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई पुस्तकें, विभिन्न सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए दी गई हैं पुस्तकें, गत दिनों BSF, DIG महेंद्र कुमार सहारण ने गांव के छात्रों से पढ़ाई पर की थी चर्चा, और आज छात्रों को उपलब्ध छात्र करवा दी पुस्तकें

Add Comment