DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

BSF जवान की गर्मी में बिगड़ी तबीयत:​​​​​​​गम्भीर हालत में जोधपुर रेफर, 2 दिन पहले ही लौटा है कश्मीर से

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BSF जवान की गर्मी में बिगड़ी तबीयत:​​​​​​​गम्भीर हालत में जोधपुर रेफर, 2 दिन पहले ही लौटा है कश्मीर से

जैसलमेर। जवाहिर हॉस्पिटल में हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए बनाया गया स्पेशल 10 बेड का वार्ड। - Dainik Bhaskar

जैसलमेर। जवाहिर हॉस्पिटल में हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए बनाया गया स्पेशल 10 बेड का वार्ड।

जैसलमेर में गर्मी से 57 साल के BSF जवान की तबीयत बिगड़ गई। जवान को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के बाद BSF जवान को जोधपुर रेफर किया गया। ​​​​​​कार्यवाहक पीएमओ डॉ सीएल डाबरिया ने बताया कि 57 वर्षीय एमएल डोगरा, 92 बटालियन बरमसर गांव में तैनात है। करीब दो बजे तबीयत बिगड़ने पर 11 किमी दूर से BSF की एम्बुलेंस से जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया।

भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक के कारण उसके शरीर का तापमान बढ़ा हुआ था और तेज बुखार था। जवान को करीब 103 डिग्री बुखार था। जवाहिर हॉस्पिटल के फिजीशियन डॉ रोहिताश गुर्जर ने जवान को का प्राथमिक इलाज किया। गंभीर हालत को देखते हुए जवान को BSF की एम्बुलेंस में जोधपुर भेजा गया। बताया जा रहा है कि जवान दो दिन पहले ही कश्मीर से लौटा है। मौसम के बदलने से उसकी तबीयत बिगड़ने का कारण भी बताया जा रहा है।

हीट स्ट्रोक से एक महिला कॉन्स्टेबल व एक जवान बीमार हो गए थे जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया था।

हीट स्ट्रोक से एक महिला कॉन्स्टेबल व एक जवान बीमार हो गए थे जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया था।

डॉ डाबरिया ने बताया कि इससे पहले 2 जवानों को हीट स्ट्रोक के कारण जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया था जिनमें एक महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल थी। दोनों को एडमिट कर इलाज किया गया। फिलहाल दोनों को सही होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

2 दिन पहले ही लौटा है कश्मीर से

जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान एमएल डोगरा हाल ही बीएसएफ़ कंपनी के साथ कश्मीर गया था। उसकी कंपनी दो दिन पहले ही कश्मीर से लौटी है। मौसम बदलने की वजह से उसको बुखार आ गया। शुक्रवार सुबह तक उसने किसी को भी बुखार के बारे में नहीं बताया। मगर दोपहर करीब 2 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने पर जब उसको देखा गया तो उसको तेज बुखार था। गौरतलब है कि जैसलमेर में भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे पहले भारत-पाक बॉर्डर की भानु चौकी पर ड्यूटी करते BSF के एक जवान अजय कुमार की मौत हो चुकी है।

BSF की भानु चौकी पर ड्यूटी करते समय अजय कुमार की हुई थी मौत।

BSF की भानु चौकी पर ड्यूटी करते समय अजय कुमार की हुई थी मौत।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!