दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे कनाडाई PM:जस्टिन ट्रूडो ने सिंगर को लगाया गले, टीम से मुलाकात की; सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
जाने-माने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में टोरंटो के रॉजर्स सेंटर में परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने किसी पंजाबी आर्टिस्ट के शो के टिकट सबसे तेजी से बिकने का इतिहास बनाया। दिलजीत को सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला जब कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो उनके कॉन्सर्ट में पहुंच गए।
उन्होंने शो के दौरान दिलजीत से मुलाकात की। दिलजीत ने इस मुलाकात का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया है। इसमें जस्टिन उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं। जस्टिन ने दिलजीत की टीम और क्रू से मुलाकात की। इस दौरान सबने एक-दूसरे को चीयर करते हुए कहा, पंजाबी आ गए ओए।
जस्टिन ट्रूडो ने दिलजीत और उनकी टीम के साथ मुलाकात के फोटो शेयर किए।
कनाडाई PM ने की दिलजीत की तारीफ
दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘विविधता कनाडा की ताकत है। प्रधानमंत्री ट्रूडो इतिहास बनते हुए देखने आए। हमने रॉजर्स सेंटर की सारी टिकटें बेच दीं’।
जस्टिन ने भी अपनी इंस्टाग्राम फीड पर यही वीडियो शेयर किया। साथ ही दिलजीत और उनकी टीम के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, ‘रॉजर्स सेंटर में रुककर दिलजीत को उनके शो से पहले शुभकामनाएं दीं। कनाडा एक महान देश है – जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम की सारी टिकटें बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।’
कभी गुरुद्वारे में कीर्तन गाते थे दिलजीत
सिंगर की लाइफ की बात करें तो जालंधर के दोसांझ कलां में पैदा हुए दिलजीत दोसांझ ज्यादा पढ़ नहीं पाए। उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक पढ़ाई की। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वो आगे पढ़ नहीं पाए। गुरुद्वारे में कीर्तन सुनने के बाद गायकी की ओर बढ़े।
लुधियाना के ही स्थानीय गुरुद्वारे में शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली और कीर्तन करने लगे। कीर्तन करते दिलजीत की आवाज सबको अच्छी लगती तो लोगों ने उन्हें बाहर गाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद गुरुद्वारे से दिलजीत बाहर निकलकर शादी-समारोहों में गाने लगे। इसी तरह गाते-गाते वे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुंच गए।
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ।
‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में हुई एंट्री
2004 में दिलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ रिलीज किया। 2011 में ‘द लायन ऑफ पंजाब’ फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन उनका एक गाना सुपरहिट रहा। पहली बार BBC के एशियन डाउनलोड चैट में नॉन बॉलीवुड सिंगर का गाना टॉप पर पहुंचा। 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में एंट्री ली।
इसके बाद फिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पे मंगल भारी में एक्टिंग की। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम ‘जी.ओ.ए.टी’ रिलीज किया था जो कि जबरदस्त हिट रहा।
इसके बाद भी उनके कई गाने हिट साबित हुए। इस साल उन्हें फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया, जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत के अपोजिट परिणीति चोपड़ा थीं।
Add Comment