NATIONAL NEWS

CGST विभाग की बड़ी कार्रवाई:किशनगढ़ में पकड़ी 101 फर्जी फर्म, 1989 से कई फर्मों का संचालन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*CGST विभाग की बड़ी कार्रवाई:किशनगढ़ में पकड़ी 101 फर्जी फर्म, 1989 से कई फर्मों का संचालन*
किशनगढ़ में सोमवार को CGST विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद CGST विभाग पिछले 3 महीने से किशनगढ़ में चल रहे अवैध फ़र्ज़ी फर्मों के माध्यम से क्रेडिट इनपुट लेने के मामलों पर नजर रखे हुए था।

*300 करोड़ के फर्जी बिल*
इसी का नतीजा था कि उसके पास कुछ पुख़्ता सूचनाएं प्राप्त हुईं। जिसके आधार पर आज CGST विभाग ने यह बड़ा ख़ुलासा किया। पता चला है कि किशनगढ़ क्षेत्र में 101 फर्ज़ी फर्म पकड़ी गई है। जो लगभग साढ़े 3 सौ करोड़ के फर्ज़ी बिल जारी कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर रही थी। लगभग 60 करोड़ से अधिक का किया गया। गलत क्रेडिट इंपोर्ट भी सामने आया है। GST विभाग का दावा है कि संभवत यह राज्य की पहली इतनी बड़ी कार्रवाई है।

*कई फर्मों का 1989 से हो रहा है संचालन*
CGST विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 101 फर्जी फर्मों में से एक फर्म ऐसी भी है। जिसका किशनगढ़ में 1989 से संचालन किया जा रहा था। लेकिन जब विभाग की टीम इस पते पर पहुंची तो पता चला कि यह एक सरकारी कार्यालय हैं। इसी तरह करीब फ़र्म में ऐसी हैं, जिनके रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्यों में भी हैं। इनमें से अधिकतर फर्मों के नाम पते फर्ज़ी हैं। मौके पर टीम पहुँची तो कहीं खाली प्लॉट तो कहीं बंद दुकानें और कई सरकारी भूखंड होने की जानकारी मिली।

*टीम को 6 हिस्सों में बांटा*
इन फर्मों ने कितना टैक्स चोरी किया है, इसका आंकलन करने का प्रयास भी किया जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार कई फ़र्म में ऐसी हैं जिनका महीने का टर्नओवर सौ करोड़ रुपये से भी ज़्यादा सामने आया है। इस पूरी कार्रवाई को CGST के उपायुक्त सुनीता वर्मा के निर्देशन में अंजाम दिया गया। पूरी कार्रवाई के लिए CGST विभाग की टीम को छह भागों में विभक्त किया गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!