NATIONAL NEWS

CID के इंस्पेक्टर फेडरिक्स का निधन:5 दिन पहले हॉस्पिटल में हुए थे एडमिट, वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे दिनेश, मौत का कारण बना मल्टीपल ऑर्गन फेलियर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CID के इंस्पेक्टर फेडरिक्स का निधन:5 दिन पहले हॉस्पिटल में हुए थे एडमिट, वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे दिनेश, मौत का कारण बना मल्टीपल ऑर्गन फेलियर

सोनी टीवी के मशहूर टीवी शो CID में इंस्पेक्टर फेडरिक्स का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है। इस बात की कन्फर्मेशन दिनेश के दोस्त और को-स्टार दयानंद शेट्टी ने दी है।

दयानंद ने कहा, ‘दिनेश काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था। कुछ हेल्थ प्रॉब्लम थी। वो खुद ही हॉस्पिटल जाकर एडमिट हो गए थे। एडमिट होने के बाद जब उन्होंने ट्रीटमेंट लेना शुरू किया तब दूसरे कॉम्प्लिकेशन होने शुरू हो गए।’

दिनेश फड़नीस के निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताई जा रही है।

दिनेश फड़नीस के निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताई जा रही है।

आज दोपहर बोरीवली ईस्ट में होगा अंतिम संस्कार
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो 57 साल के दिनेश के निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर रही। उन्होंने सोमवार रात करीबन 12 बजे मुंबई के तुंगा अस्पताल में आखिरी सांस ली।

उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर मुंबई के बोरीवली ईस्ट में किया जाएगा।

दिनेश के साथ उनके को-स्टार और दोस्त दयानंद शेट्‌टी। (ब्लैक शर्ट में)

दिनेश के साथ उनके को-स्टार और दोस्त दयानंद शेट्‌टी। (ब्लैक शर्ट में)

पिछले दो दिन में आया था सुधार: दयानंद
दयानंद के अनुसार, अस्पताल में भर्ती किए जाते वक्त दिनेश की हालत नाजुक थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि, 1 दिन बाद दिनेश की हालत में सुधार देखने को मिला था। उनकी बॉडी अच्छी तरह रिस्पॉन्ड कर रही थी। घरवालों और करीबियों को उम्मीद थी कि वो जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे।

उनके साथ रहते थे तो हंसी नहीं रुकती थी: दयानंद
दया ने आगे कहा, ‘उनके साथ जब भी रहते, वो हमें काफी हंसाते थे। वे टीम के सबसे लाडले सदस्य हुआ करते थे। मेरी और उनकी दोस्ती बहुत साल पुरानी थी। उनके साथ जब भी रहते तो हमारी हंसी कभी नहीं रुकती थी। वो हमेशा हंसते रहते थे, यही उनकी खासियत थी। वो बहुत स्पेशल सोल थे। उनके साथ कई सारी स्पेशल मेमोरीज हैं। आज बस उन मेमोरीज को हम सिर्फ याद कर सकते हैं।’

CID की टीम के साथ दिनेश। (बाएं से दूसरे)

CID की टीम के साथ दिनेश। (बाएं से दूसरे)

दिनेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वो आए दिन अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते थे।

दिनेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वो आए दिन अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते थे।

CID के शुरुआती के दौरान की एक तस्वीर।

CID के शुरुआती के दौरान की एक तस्वीर।

बेटी के साथ दिनेश।

बेटी के साथ दिनेश।

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक पुराने शो की शूटिंग का भी फोटो शेयर किया था।

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक पुराने शो की शूटिंग का भी फोटो शेयर किया था।

दिनेश 57 की उम्र में भी काफी फिट नजर आते थे।

दिनेश 57 की उम्र में भी काफी फिट नजर आते थे।

CID शो से मिली थी पहचान
दिनेश फड़नीस को साल 1998 में शुरू हुए टेलीविजन शो CID से खास पहचान मिली थी। शुरुआती कुछ एपिसोड्स में उन्होंने सख्त पुलिस इंस्पेक्टर फेडरिक्स का रोल प्ले किया था, हालांकि बाद में उन्हें बतौर कॉमेडियन पेश किया जाने लगा। ये शो साल 2018 तक सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ है।

कोविड लॉकडाउन के दौरान भी CID के कुछ एपिसोड री-टेलीकास्ट किए गए थे। टीवी शोज के अलावा दिनेश मराठी फिल्मों का भी अहम हिस्सा हैं। दिनेश ने ‘सरफरोश’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!