NATIONAL NEWS

CM के बयान पर सतीश पूनिया का तीखा पलटवार, बोले- गहलोत राज में पिटती है पुलिस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुख्यमंत्री के इस बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर पलटवार किया. पूनिया ने सीएम के बयान पर सवाल उठाया. पूनिया ने कहा, चाकूबाज़ी होना, युवक के पैर तोड़ देना, गाड़ियां तोड़ना, पथराव करना, आगज़नी होना, तलवारें लहराना, कर्फ़्यू लगाना आदि दंगा नहीं तो और क्या होता है गृहमंत्री जी?

Jaipur: जोधपुर हिंसा को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ”जोधपुर में नहीं हुआ दंगा” बयान पर पलटवार किया है. साथ ही पूनिया ने हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि गहलोत राज में पिटती है पुलिस.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक के उदयपुर में दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि कल जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए, ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया, न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में, इसीलिए कोई कैजुअलिटी नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई, हादसा नहीं हुआ, वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे करवाते हैं, तो क्या स्थिति बनती है

यह दंगा नहीं तो क्या है गृहमंत्री जी
मुख्यमंत्री के इस बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर पलटवार किया. पूनिया ने सीएम के बयान पर सवाल उठाया. पूनिया ने कहा, चाकूबाज़ी होना, युवक के पैर तोड़ देना, गाड़ियां तोड़ना, पथराव करना, आगज़नी होना, तलवारें लहराना, कर्फ़्यू लगाना आदि दंगा नहीं तो और क्या होता है गृहमंत्री जी?

कानून का इकबाल खत्म
इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जोधपुर हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सरकार पर उठाए सवाल. पूनिया ने लिखा, कानून का इकबाल तो नहीं है लेकिन इकबाल कायम रखने वालों पर लाठी की मार जरूर है. सतीश पूनिया ने एक फोटो लगाकर लिखा है कि गहलोत राज में पिटती पुलिस.

भाजपा-कांग्रेस की सियासत जारी है 
जोधपुर सहित अन्य जगहों पर हुए साम्प्रदायिक तनाव की घटना के बाद कांग्रेस भाजपा की सियासत जारी है. भाजपा नेता लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही सीएम को गृहमंत्री के तौर पर फेल असफल बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता इन घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ बता रहे हैं. उनका कहना है कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां इस तरह का माहौल कर ध्रुवीकरण करने का प्रयास करती है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!