CM गहलोत को लेकर डिजाइन बॉक्स प्रमुख नरेश अरोड़ा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ‘चौथी बार जनता गहलोत को सत्ता में वापस ला रही है’
जयपुर। राजस्थान में 199 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार कल थम गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और डिजाइन बॉक्स के प्रमुख नरेश अरोड़ा (Design Box chief Naresh Arora) ने चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. नरेश अरोड़ा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अभूतपूर्व समाज-कल्याण की योजनाएं चौथी बार उनको सत्ता में वापस ला रही हैं,
डिजाइन बॉक्स चीफ (Design Box chief Naresh Arora) ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री श्री इसमें कोई संदेह नहीं कि अशोक गहलोत की असाधारण सामाजिक कल्याण नीतियां उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक कार्यकाल प्रदान करेंगी, जिससे पूरा देश उनकी सामाजिक सुरक्षा दृष्टि का अध्ययन और अनुकरण करेगा. राजस्थान आज क्या करेगा, भारत कल क्या करेगा.’
बता दें कि पॉलिटिकल मैनेजमेंट कंपनी डिजाइन बॉक्स के फाउंडर नरेश अरोड़ा का दावा कि अशोक गहलोत चौथी बार बनने जा रहे हैं. इससे पहले नरेश अरोड़ा कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार की मदद कर चुके हैं. अरोड़ा और शिवकुमार के प्रयासों से कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में सत्ता हासिल की थी.
Add Comment