सीएम भजनलाल शर्मा ने आज प्रदेश के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलों में रात्रि प्रवास पर गए प्रभारी सचिव भी मौजूद रहे। सीएम ने पहला सवाल प्रभारी सचिवों से ही किया। उन्होंने पूछा कि कौन-कौन जिलों में नहीं गए। किस प्रभारी सचिव ने गांव में रात्रि विश्राम नहीं किया। सीएम ने मुख्य सचिव सुधांश पंत से कहा- अगर किसी ने लापरवाही की है तो मुझे बताएं।
सीएम ने अधिकारियों से कहा- काम का निर्धारण स्वयं को करना पड़ता है। काम की स्थिति क्या है, जिज्ञासा क्या है। उस आधार पर स्वयं का आकलन करना चाहिए। काम की रफ्तार को बढ़ाना चाहिए। सभी को एक लक्ष्य बनाकर बिंदु तय कर काम का निर्धारण करना चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, विशिष्ट सचिव और प्रभारी सचिव मौजूद रहे। सचिवालय में बैठक में संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर वीसी से जुड़े। सीएम ने करीब 5 घंटे अधिकारियों के साथ बैठक की।
सचिवालय में सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी प्रभारी सचिवों के साथ मीटिंग की।
गौरतलब है कि सीएम के निर्देश के बाद सभी प्रभारी सचिवों ने दो दिन तक जिलों में रहकर बिजली-पानी, हीटवेव सहित अन्य सरकारी योजनाओं का जायजा लिया था। आज सभी प्रभारी सचिव अपनी रिपोर्ट सीएम भजनलाल को दे रहे थे।
सुबह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में आरती की
इससे पहले, आज सुबह सीएम भजनलाल दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान के दर्शन करके आरती में भाग लिया। मंदिर में सीएम के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी आरती की।
इस मौके पर सीएम ने कहा- प्रदेश में हीटवेव चल रही है। ऐसे में भगवान से प्रदेश में शांति और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा- प्रदेश में हीटवेव के बाद अच्छी बारिश हो, किसान की फसल की अच्छी पैदावार हो। यह कामना आज भगवान बालाजी से की है।
आज सुबह सीएम भजनलाल शर्मा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में आरती की।
सीएम बोले- केंद्र में बीजेपी सरकार बनने जा रही है
सीएम भजनलाल ने कहा- आने वाले समय में निश्चित रूप से देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम में बीजेपी बहुत बड़े बहुमत से जीतने वाली है।
आज सुबह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा से सीएमआर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की।
अधिकारियों का ई-फाइलिंग का समय घटा
बैठक में सीएम भजनलाल ने ई-फाइलिंग के निस्तारण के समय की समीक्षा भी की। सीएम को प्रजेंटेशन के जरिए बताया गया कि जहां पहले जिला कलेक्टर के ई-फाइलिंग के निस्तारण का एवरेज टाइम 36 घंटे था, वो घटकर 2 घंटे का हो गया है। वहीं सचिव स्तर के अधिकारियों का औसत समय भी सुधरा है। पहले जहां सचिव से लेकर एसीएस स्तर के अधिकारी 22 घंटे में फाइल का निस्तारण कर रहे थे, वो भी घटकर अब 4 घंटे हो गया है। यही नहीं, अब मुख्य सचिव एक फाइल को 45 मिनट से ज्यादा अपने पास नहीं रखते हैं।
बैठक में सीएम भजनलाल ने हीटवेव, बिजली-पानी के अलावा संपर्क पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के निस्तारण की प्रगति, जल संरक्षण, जल संचयन, जल स्वावलंबन और वनीकरण व पौधारोपण के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
Add Comment