NATIONAL NEWS

CUSAT Fest Accident: कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के म्यूजिक कॉन्‍सर्ट में भगदड़, 4 की मौत, 46 घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CUSAT Fest Accident: कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के म्यूजिक कॉन्‍सर्ट में भगदड़, 4 की मौत, 46 घायल

CUSAT Fest Accident News: कोच्चि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) में बड़ा हादसा हुआ है। यहां टेक फेस्ट के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 46 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फेस्ट के तहत आयोजित सॉन्ग फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ।

हाइलाइट्स

  • केरल के कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में बड़ा हादसा
  • यहां म्यूजिक कॉन्‍सर्ट के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
  • यह हादसा उस वक्त हुआ जब मशहूर बॉलीवुड सिंगर निकिता गांधी परफॉर्म कर रहीं थी
CUSAT University in Kochi

कोच्चि: केरल के कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में शन‍िवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां म्यूजिक कॉन्‍सर्ट के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 46 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया गया है क‍ि यह घटना टेक फेस्ट के हिस्से के रूप में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्‍सर्ट के दौरान हुई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मशहूर बॉलीवुड सिंगर निकिता गांधी ऑडिटोरियम में परफॉर्म कर रहीं थी।

जानकारी के मुताब‍िक, घटना शन‍िवार शाम करीब 7 बजे की है। कार्यक्रम शुरू होने के बाद जब बारिश होने लगी तो इसे सुन रहे लोग सभागार की ओर दौड़ पड़े। इसी वजह से भीड़ उमड़ी। इसके बाद भगदड़ होने से यह दुखद घटना घटी।

cusat tech fest accident

कब शुरू हुआ म्यूजिक कॉन्‍सर्ट
बताया गया है क‍ि टेक फेस्ट पिछले दिनों से शुरू हुआ था। इसी सिलसिले में आज शाम 6 बजे निकिता गांधी का म्यूजिक कॉन्‍सर्ट शुरू हुआ। सभागार में आयोजित म्यूजिक कॉन्‍सर्ट का आयोजन इस प्रकार किया गया था कि बाहरी लोग भी सुन सकें।

म्यूजिक कॉन्‍सर्ट में इस कारण हुई भगदड़
सुबह से ही सभागार की क्षमता से अधिक लोग यहां आ गये थे। गाना शुरू होने के बाद बारिश शुरू हो गई। ऐसे में बाहर मौजूद लोग सभागार में पहुंचे। इसके बाद अचानक भगदड़ मच गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 40 से ज्‍यादा जख्‍मी हो गए। घायलों को कलामसेरी मेडिकल कॉलेज समेत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


हादसे की वजह यह

कोच्चि नगर निगम पार्षद प्रमोद ने कहा क‍ि एक ही गेट से एंट्री और एग्‍ज‍िट होने के कारण भगदड़ मच गई। छात्र एक ही गेट से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जो छात्र खड़ी सीढ़ियों से प्रवेश कर रहे थे, वे पहले गिरे और गेट पर भारी भीड़ ने उन्हें फिर कुचल दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!