NATIONAL NEWS

पानी के टैंक में मिला भाई-बहन का शव:पति का आरोप- पत्नी ने बच्चों को जान से मारा, मामले को छिपाती रही

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पानी के टैंक में मिला भाई-बहन का शव:पति का आरोप- पत्नी ने बच्चों को जान से मारा, मामले को छिपाती रही

बालेसर (जोधपुर)

भाई-बहन का शव पानी के टांके में मिला। बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। घटना जोधपुर के बालेसर की है। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी कैलाश कंवर ने बताया कि टीकमगढ़ गांव के रहने वाले बाबूराम पुत्र बुधाराम के दो बच्चों महिपाल (5) और पूजा (7) के शव बुधवार रात पानी के टांके में मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकालकर बालेसर हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मां मधु देवी से पूछताछ की जा रही है। बच्ची फर्स्ट क्लास में पढ़ती थी।

पानी के टांके में बच्चों के शव।

पानी के टांके में बच्चों के शव।

पिता घर आया तो नहीं मिले बच्चे

बच्चों के पिता बाबूराम पुत्र बुधाराम जाट ट्रक ड्राइवर है। बुधवार शाम 7 बजे वह ट्रक छोड़कर घर आया। खाना खाने के बाद पूछा की आज पूजा और महिपाल दिखाई नहीं दे रहे हैं। पत्नी मधु ने कहा कि बच्चे सो रहे हैं। तब उसने जाकर देखा तो एक बेड पर कुछ गर्म कपड़े रखकर कंबल डाला गया था। जैसे लग रहा था कि बच्चे कंबल ओढ़कर सो रहे हैं। ताे मैंने कहा- इतनी गर्मी में बच्चों को कम्बल क्यों ओढ़ा रखा है। कम्बल उठाया तो बच्चे नहीं थे।

मैंने पूछा बच्चे कहां गए तो पत्नी बोली बच्चे अभी तो यहीं थे, फिर मैंने बाहर जाकर परिवार के सदस्यों को बुलाया और उनके साथ आस-पास की ढाणियों में फोन करके पूछा। फिर किसी ने कहा एक बार टांके भी देखने चाहिए रात को अंधेरा होने के कारण लाठी को टांके में घुमाया तो एक बच्चे से लाठी टकराई तो उसको बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रुगाराम मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर बालेसर हॉस्पिटल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस।

घटना स्थल पर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस।

पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज

पिता ने बच्चों की मौत के पीछे अपनी पत्नी का हाथ बताया और पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रक चलाने के कारण ज्यादातर घर से बाहर ही रहता है। पत्नी से कई सालों से अनबन चल रही है, जिसके चलते आए दिन झगड़ा होता है। पत्नी ने दोनों बच्चो की हत्या कर शव टांके में डाल दिया। पुलिस ने बच्चों की मां मधु देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!