DElEd एग्जाम में 4 कैंडिडेट्स नकल करते पकड़े:राज्य में 5 लाख 70 हजार स्टुडेंट्स ने दिया एग्जाम, 4नकल करते पकड़े गए
बीकानेर
राज्य की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रवेश परीक्षाओं में से एक प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 राज्य के समस्त 33 जिलों के 2 हजार 521 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गयी। राज्य में चार स्टूडेंट्स नकल करते पकड़े गए। परीक्षा के लिए 6 लाख 19 हजार 63 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 5 लाख70 हजार 575 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत 92.17% रहा। राजकीय एवं निजी क्षेत्र के 377 अध्यापक शिक्षा संस्थानों / संस्थाओं पर प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा में आवेदन, नामांक आवण्टन एवं केन्द्र निर्धारण से लेकर परीक्षा परिणाम घोषणा एवं प्रवेश हेतु काउन्सलिंग तक की विभिन्न प्रक्रियाएं ऑनलाइन सिस्टम से की जाती हैं।
इस परीक्षा के लिए जयपुर जिले से सर्वाधिक संख्या में आवदेन प्राप्त हुए थे जबकि सबसे कम आवेदन राजसमन्द जिले से प्राप्त हुए थे। राज्य के सभी जिलों की औसत उपस्थिति 92.17% रही । बीकानेर जिले में 25986 पंजीकृत अभ्यर्थी 24109 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, उपस्थिति प्रतिशत 92.78% रहा। सबसे अधिक उपस्थिति झालावाड में 96.31% रही जबकि सबसे कम जयपुर जिलें में 86.47% रही ।
उल्लेखनीय है कि राज्य के परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा से सम्बन्धित नियमों की पालना के लिए सख्त थे। राज्य भर में तीन जिलों के केंटो पर चार स्टूडेंट नकल करते हुए भी पकड़े गए।
Add Comment