लायंस क्लब मल्टीविजन द्वारा डॉक्टरगण व चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान
बीकानेर।
डॉक्टर दिवस तथा सीए दिवस के उपलक्ष में लॉयन्स क्लब मल्टीविजन के अध्यक्ष लॉयन सुरेश भसीन की अध्यक्षता में क्लब के सभी सदस्यों ने डॉक्टर गुंजन सोनी प्रिंसिपल, एस.पी मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर जगदीश कूकणा,विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी, पीबीएम हॉस्पिटल तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियदर्शी शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लॉयन सुरेश चन्द्र भसीन ने सभी का शाॉल उड़ाकर सम्मान किया। लॉयन अरुण जैन ने इस स्मृति चिन्ह तथा लॉयन अविनाश भार्गव ने श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर लॉयन शशांक सक्सेना ने कार्यक्रम में सभी सम्मानित होने वालें महानुभावों का संक्षिप्त परिचय दिया , क्लब सचिव लायन प्रमोद सक्सेना ने बताया कि यह कार्यक्रम लायंस इंटरनेशनल द्वारा सुझाए गए कार्यक्रमों के तहत प्रांतपाल 3233 ई -1 एम जे एफ लॉयन सुनील अरोड़ा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। लॉयन विजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया,
Add Comment