DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

DRDO के वैज्ञानिक को एटीएस ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था खुफिया जानकारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


महाराष्ट्र एटीएस ने प्रदीप कुरूलकर को पुणे से गिरफ्तार किया है. कुरूलकर डीआरडोओ में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत हैं. आरोप है कि उन्होंने हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां मुहैया कराई है. एटीएस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
पुणे में डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को पाकिस्तानी एजेंट को सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, महाराष्ट्र एटीएस ने प्रदीप कुरूलकर को पुणे से गिरफ्तार किया है. कुरूलकर डीआरडोओ में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत हैं. आरोप है कि उन्होंने हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां मुहैया कराई है.
बताया गया है कि प्रदीप कुरूलकर ने व्हाट्सऐप कॉल और व्हाट्सऐप मैसेजे के जरिए डीआरडीओ की खुफिया जानकारी पाकिस्तान के गुप्तचर विभाग को दी है. इसके लिए उन्हें पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव हेंडलर ने हनी ट्रैप में फंसाया था. फिलहाल एटीएस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
एटीएस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) के गुर्गों के साथ व्हाट्सएप मैसेज, वॉयस कॉल, वीडियो आदि के जरिए डीआरडीओ के वैज्ञानिक द्वारा संपर्क किया गया था. डीआरडीओ के अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, जिससे संवेदनशील सरकारी खुफिया जानकारी से समझौता किया गया है, जो दुश्मन देश के हाथों में जाने से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है.
आगे कहा गया है कि महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते, कालाचौकी, मुंबई ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 1923 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जांच अधिकारी द्वारा की जा रही है.
राजस्थान में भी आया था ऐसा मामला
बता दें कि पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब पड़ोसी देश खूबसूरत लड़कियों को मोहरा बनाकर भारतीय युवकों को फंसाकर खूफिया जानकारी निकलवा रहा है. ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले ही राजस्थान में भी सामने आया था. यहां राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने ऑपरेशन सरहद के तहत दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
इनमें एक शख्स को पाकिस्तान की एजेंट ने खूबसूरती के जाल और पैसों का लालच देकर फंसाया था. इसके बाद दिल्ली के सेना भवन के कई गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी ले ली. दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया शख्स सेना की गतिविधियों की जानकारी सीमा पार पहुंचा रहा था.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!