DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

Eastern Army Command: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, जिन्हें सौंपी गई पूर्वी सेना की कमान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Eastern Army Command: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, जिन्हें सौंपी गई पूर्वी सेना की कमान

लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी को पूर्वी सेना की कमान सौंपी गई है। वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता का स्थान लेंगे। सेना के अधिकारी की ओर जारी एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी को नया पूर्वी सेना कमांडर नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी को कुशल सैन्य संचालन का अच्छा अनुभव है। वे सैन्य अकादमी के छात्र भी रहे हैं।

भारतीय सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी को नया पूर्वी सेना कमांडर नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि वह मौजूदा लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Lieutenant General RC Tiwari

पीआरओ (रक्षा) कोहिमा लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित ने एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया, “लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी वर्तमान में उत्तर भारत क्षेत्र की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने 3 कोर की भी कमान संभाली है। जनरल एक इन्फैंट्री अधिकारी हैं और उन्हें 1987 में भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था।”

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी
लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, रक्षा प्रबंधन कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने भारत और विदेशों में पारंपरिक और साथ ही उग्रवाद विरोधी अभियानों में कई प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा आरसी तिवारी काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में एक पैदल सेना बटालियन, हाई एल्टीट्यूड में माउंटेन ब्रिगेड और जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में ब्लैक कैट डिवीजन की कमान संभाली। इससे पहले वे मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान, जयपुर में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तैनात थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!