अवैध गैस रिफलिंग गैराज में लगी आग:एक कार और 3 बाइक जले, मेन रोड पर लगा जाम
गैराज में लगी आग के कारण वहां खड़ी बाइक जलकर राख हो गई।
बीकानेर में अवैध रूप से चल रहे गैस रिफलिंग गैराज बड़े हादसे का कारण बन रहे हैं। शुक्रवार शाम खाजूवाला में ऐसे ही एक गैराज में गैस लीक होने से आग लग गई, जिसमें पांच-छह वाहन जल गए। प्रशासन ने अब इन गैराज पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
सूचना पर खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, थानाधिकारी बलवंत कुमार और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है या फिर गैस लीकेज, इसकी जांच की जा रही है। यहां पर वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की शिकायत की जा रही है।
रावला रोड पर सीओ ऑफिस के पास कार गैराज में आग लगी। आग पास ही खड़ी दर्जन बाइक और कार तक पहुंच गई। आग में एक कार और 3 बाइक जलकर राख हो गई। 2 कार और एक बाइक आधा जली। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गैस रिफलिंग के खिलाफ शुरू होगा अभियान
मुख्य मार्ग होने के कारण घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया। उधर, खाजूवाला के एसडीएम रमेश कुमार महेरिया ने बताया कि अवैध तरीके से गैस रिफलिंग के खिलाफ प्रशासन अभियान शुरू करेगा। इस संबंध में रसद विभाग को भी पत्र लिखा गया है। क्षेत्र में अवैध रूप से रिफलिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Add Comment