DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

Gangs of Delhi का होगा सफाया, NIA को सौंपी गई जिम्मेदारी, डोजियर तैयार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Gangs of Delhi का होगा सफाया, NIA को सौंपी गई जिम्मेदारी, डोजियर तैयार
बवाना गैंग और बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों पर केंद्रीय एजेंसियां बड़ा प्रहार करने वाली हैं. ‘दिल्ली का दाऊद’ कहे जाने वाले बवाना गैंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसा है. गृहमंत्री अमित शाह से मंजूरी मिलने के बाद NIA ने जो डोजियर तैयार किया था, उसके अनुसार लिस्ट बनाकर जांच की शुरुआत कर दी गई है.
टारगेटेड किलिंग में शामिल दिल्ली के क्रिमिनल गैंग्स और सिंडिकेट पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. बवाना गैंग और बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों पर केंद्रीय एजेंसियां बड़ा प्रहार करने वाली हैं. दिल्ली के गैंग और सिंडिकेट जड़ से खत्म होंगे. ‘दिल्ली का दाऊद’ कहे जाने वाले बवाना गैंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसा है.
NIA ने बवाना गैंग, बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर का डॉजियर तैयार किया है. अब इन पर केस दर्ज करके जांच करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इन गैंग के लोगों पर UAPA की धारा भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मशहूर गैंग NIA की रडार पर है.
पहली बार आतंकी घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी NIA को दिल्ली-एनसीआर के गैंग और सिंडिकेट के सफाये के लिए लगाया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, NIA ने अपने डॉजियर में लिखा कि आतंक का पर्याय बन चुके ये गैंग टारगेटेड किलिंग करते हैं और सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को बरगलाते हैं.NIA डॉजियर के मुताबिक, नीरज सहरावत उर्फ़ नीरज बवाना और उसके गैंग के लोग दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में बड़े-बड़े लोगों की किलिंग और आतंक फैलाने में लगे हुये हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना औऱ इसके गैंग का लॉरेंस बिश्नोई से गैंगवार भी चलता है. बवाना ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग ‘दिल्ली का दाऊद’ कहते हैं.नीरज बवाना जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है और उसका गैंगवॉर अभी भी जारी है. पंजाबी सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी. ‘नीरज बवाना दिल्ली एनसीआर’ नाम से फेसबुक प्रोफाइल भी ये गैंग चलता है.

नीरज बवाना गैंग-सिंडिकेट में कौन-कौन है?
NIA डोजियर के मुताबिक, नीरज बवाना के गैंग में सौरभ उर्फ गौरव, सुवेग सिंह उर्फ शिब्बू, शुभम बालियान, राकेश उर्फ राका, इरफान उर्फ छेनू, दविंदर बंबिहा गैंग, रोहित चौधरी और रवि गंगवाल हैं. जबकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग में संदीप उर्फ काला जठेड़ी, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, रोहित मोई, दीपक बॉक्सर, प्रिंस तेवतिया, अशोक प्रधान और राजेश बवानिया है.

NIA जांच शुरू होने की इनसाइड स्टोरी?
ये दोनों सिंडिकेट दिल्ली, पंजाब, राजस्थान हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक फैलाये हुए हैं. इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह सख़्त हुए और NIA कार्रवाई के निर्देश दिए. गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, MHA में ऐसे सभी गैंग पर कार्रवाई करने के लिए कई उच्च स्तरीय बैठक हुई, 20 से 25 अगस्त के बीच में MHA में 4 से 5 बैठकें हुईं.
इस बैठक में NIA, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, MHA और IB के अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद ये निर्णय किया गया कि ये गैंग आतंकी जैसे काम कर रहे हैं, इसलिए आतंकी गतिविधियों की जांच करने वाली एजेंसी से इसकी जांच कराई जाए. अंतिम निर्णय गृहमंत्री को लेना था. गृहमंत्री अमित शाह ने निर्णय लिया.
इसके बाद NIA ने जो डॉजियर तैयार किया था, उसके अनुसार लिस्ट बनाकर जांच की शुरुआत की गई. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे गैंग्स जो दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के कुछ राज्यों में सक्रिय है, उनको मूल से नष्ट किया जाएगा, NIA ने इस पर बड़ा एक्शन शुरू भी कर दिया है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!