NATIONAL NEWS

जयपुर में बस पर पथराव कर शीशे तोड़े:10 दिन में दूसरी बार किया हमला, कंडक्टर के सिर में आए 4 टांके

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में बस पर पथराव कर शीशे तोड़े:10 दिन में दूसरी बार किया हमला, कंडक्टर के सिर में आए 4 टांके

जयपुर

सिंधीकैंप इलाके में कुछ लड़कों ने चलती बस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। - Dainik Bhaskar

सिंधीकैंप इलाके में कुछ लड़कों ने चलती बस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए।

जयपुर में मंगलवार रात चलती बस पर पथराव कर शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। फ्री टिकट नहीं देने पर 10 दिन में दूसरी बार बस पर हमला किया गया है। हमले में बस कंडक्टर का सिर फूट गया और 4 टांके आए हैं। पीड़ित बस ऑनर ने जालूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ हमलावरों की तलाश कर रही है।

ASI कैलाशचन्द्र ने बताया- सुभाष चौक निवासी विनीत गोयल (45) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया- वह गोयल ट्रेवल्स के ऑनर है और मोतीलाल अटल रोड पर उनका गोयल ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस है। मंगलवार रात करीब 8 बजे उनकी बस राजपूत हॉस्टल के सामने से जा रही थी। इसी दौरान चलती बस पर लड़कों ने अचानक पथराव कर दिया और शीशे तोड़ दिए। पथराव के दौरान एक पत्थर बस कंडक्टर के सिर में आकर लगा। लहूलुहान हालत में कंडक्टर को SMS हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां उसके सिर में चार टांके आए हैं। सिंधी कैंप थाने में हमलावर लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

10 दिन पहले भी तोड़े थे बस के शीशे
पीड़ित ने बताया- 15 अप्रैल को रात करीब 7:30 बजे मोतीलाल अटल रोड स्थित ऑफिस से उनकी बस रवाना हुई थी। गणपति प्लाजा के पास पहुंचते ही करीब 10-12 लड़कों ने चलती बस पर हमला कर दिया। पत्थर फेंक कर बस का सामने और साइड के दो शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर-कंडक्टर ने भी बस में छुपकर अपनी जान बचाई थी। विधायकपुरी थाने में हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था।

20 दिन पहले देकर गए थे धमकी
पहली बार बस पर हमला करने से करीब 20 दिन पहले पोलो विक्ट्री स्थित ऑफिस में दो लड़कों ने आकर धमकाया था। वह राजपूत हॉस्टल से है और चित्तौड़ की दो टिकट फ्री देने के लिए धमकी दी थी। टिकट फ्री देने से मना करने पर देख लेने और बस में तोड़फोड़ करने की धमकी देकर चले गए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!