NATIONAL NEWS

सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया:10 ग्राम की कीमत 75600 रुपए पहुंची, चांदी के दाम 85500 रुपए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया:10 ग्राम की कीमत 75600 रुपए पहुंची, चांदी के दाम 85500 रुपए

जयपुर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आ रहा है। बुधवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद जयपुर में 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 75 हजार 600 रूपए पर पहुंच गई है, जो इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा है।

वहीं चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी आई है। 1 किलो चांदी की कीमत बढ़ाकर 85 हजार 500 रुपए पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार ईरान और इजराइल में चल रहे युद्ध की वजह से अगले कुछ दिनों में सोने और चांदी के भाव में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75 हजार 600 रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 70 हजार 800 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 60 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरट 49 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 85 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया- अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठापटक और भारतीय बाजार में शादियों के सीजन की वजह से सोने और चांदी की डिमांड बढ़ गई है। इसकी वजह से भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है, जो अगले कुछ दिनों में फिर से टूटने की उम्मीद है, क्योंकि जोखिम कम करने के लिए निवेशक सोने और चांदी में ही ज्यादा से ज्यादा निवेश करना चाहते हैं।

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉल मार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा। इसे हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें

सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।

कैरेट के हिसाब से ऐसे चेक करें कीमत: मान लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 6000 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए।

अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18×250 यानी इसकी कीमत 4,500 रुपए प्रति ग्राम हुई। अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 4,500 रुपए का गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!