NATIONAL NEWS

Google ने प्ले स्टोर से हटाए 16 ऐप्स, यदि आपके फोन में हैं तो तुरंत करें डिलीट, जानें क्या है वजह

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*Google ने प्ले स्टोर से हटाए 16 ऐप्स, यदि आपके फोन में हैं तो तुरंत करें डिलीट, जानें क्या है वजह*
Google ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर प्ले स्टोर से कई ऐप्स को हटा दिया है। इस बार एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 16 ऐप्स को कंपनी ने हटा दिया है। चेक करें इस लिस्ट को।
रिपोर्ट के अनुसार, हटाए गए ऐप्स में यूजर्स को नकली विज्ञापानों पर क्लिक करा के उनके साथ धोखाधड़ी करने के लिए लिए उनके वेब पेज को रिडिरेक्ट किया जा रहा था। इन बग्स का पता कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने लगाया।
McAfee के अनुसार गूगल ने जब तक अपने प्लेटफॉर्म से इन ऐप्स को हटाने का कदम उठाया, तब तक करीब 20 मिलियन डिवाइस में यह ऐप्स डाउनलोड हो चुके थे।
*क्या काम करते थे ये ऐप्स*
गूगल द्वारा हटाए गए 16 ऐप्स प्ले स्टोर पर यूटिलिटी ऐप की श्रेणी में मौजूद थी। ये ऐप डिवाइस की टॉर्च ऑन करना, करेंसी कनवर्टर के साथ किसी क्यूआर कोड को स्कैन करने, लिंक की गई वेबसाइट पर जाने की अनुमति देना, और कैलकुलेटर जैसे साधारण और बुनियादी काम कर रहे थे।
*Google लगातार ले रहा है एक्शन*
साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए गूगल लगातार अपने प्ले स्टोर से नकली और धोखाधड़ी वाली ऐप्स को सख्ती से हटा रहा है। इससे उसका प्ले स्टोर यूजर्स के लिए एक सुरक्षित ऐप स्टोर बना रहता है। हालांकि इस दौरान जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है उन्हें अपने डिवाइस से इन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। इसलिए नीचे दी गयी सूची में से चेक करें, कि यदि आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप इंस्टाल है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। 
गूगल ने प्ले स्टोर से किन ऐप्स को हटाया है

1. Smart Task Manager

2. High-Speed Camera

3. Flashlight+

4. 8K-Dictionary

5. BusanBus

6. Flashlight+

7. Quick Note

8. Currency Converter

9. EzDica

10. Joycode

11. Instagram Profile Downloader

12. Ez Notes

13. com.dev.imagevault Flashlight+

14. com.smh.memocalendar memocalendar

15. com.candlencom.flashlite

16. com.doubleline.calcul

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!