बोलेरो और कैंपर की आमने-सामने की टक्कर:एक ही परिवार के आठ लोग घायल, शादी से लौट रहे थे सभी
बीकानेर
बोलेरो और कैंपर की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के सदस्य है और शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसा बीकानेर के नापासर से गुसाईंसर के बीच लिंक रोड पर हुआ। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आमने-सामने की टक्कर तेज आवाज सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान और श्रमिक मौके पर पहुंचे। दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। नापासर थाने के हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों और राहगीरों ने घायलों को गाड़ियों से निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।
पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती घायल
हादसे में लखासर निवासी जगमाल सिंह की बोलेरो में चालक सहित कालूबास निवासी शिल्पा, बिग्गाबास निवासी मोनिका, आड़सर बास निवासी गणेश सहित नापासर निवासी अन्नपूर्णा, मेघा, नारायण, गुंजित सहित कैंपर चालक प्रवीण घायल हो गए है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी माहेश्वरी समाज के हैं।
Add Comment