NATIONAL NEWS

चंग और ढोल की थाप के साथ जिला कलक्टर आवास पर मनाया गया होली का त्योंहार!! (बीकानेर)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 29 मार्च । चंग और ढोल की थाप के बीच जिला कलेक्टर नमित मेहता के आवास पर होली का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों और आमजन ने जिला कलेक्टर को होली की शुभकामनाएं दी और रंग गुलाल लगाकर होली खेली।

जिला कलेक्टर मेहता अपने पूरे परिवार के साथ होली के रंगों में रंगे नजर आए। परिवारजनों, अधिकारियों और पत्रकारों के साथ रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही मेहता खुद को लोक गीत और लोक धुनों पर थिरकने से रोक ना पाए और हाथ में चंग लेकर होली का आनंद लिया।
जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि होली का त्योहार कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी खुशियां सेलिब्रेट करने के साथ-साथ इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। जिला कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों का हर समाज में अपना एक अलग महत्व है। जीवन की भाग-दौड़ के बीच त्योहार नवस्फूर्ति का संचार करते हैं। इसलिए खुशियों के साथ त्योहार मनाएं लेकिन परिस्थितियों के मद्देनजर सावधानी बरतें। अपनी और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर बसन्त ओझा ने नाक से बांसुरी बजा कर लोक गीतों की धुन के साथ ताल मिलाई। वहीं बाबूलाल छंगाणी एंड पार्टी ने चंग बजा कर होली के रंगों को और गहरा कर दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, मोहम्मद रियाज, सेवर्स स्क्वायर के अध्यक्ष विजय बाफना, लोकेश करनानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार भी उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

6 Comments

Click here to post a comment
error: Content is protected !!