NATIONAL NEWS

IAS के बाद 14 RAS के ट्रांसफर:देर रात सरकार ने बदले अधिकारी, इनमें से 9 एपीओ चल रहे थे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

IAS के बाद 14 RAS के ट्रांसफर:देर रात सरकार ने बदले अधिकारी, इनमें से 9 एपीओ चल रहे थे

आईएएस अधिकारियों के बाद सरकार ने देर रात 14 आरएएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए। इनमें से 9 अधिकारी ऐसे है जो एपीओ चल रहे है, उन्हें पोस्टिंग दी गई हैं। वहीं 5 अधिकारियों को नई जगह लगाया गया हैं। इसके अलावा 4 अधिकारियों को पदस्थापन (APO) की प्रतीक्षा में रखा गया हैं।

कार्मिक विभाग का ट्रांसफर आदेश।

इन अधिकारियों के बदले विभाग
आरएएस अधिकारी रंजीता गौत्तम उपायुक्त परिवहन हटाकर अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) परिवहन, आरएएस अधिकारी नीलिमा तक्षक को रजिस्ट्रार आऱयू से हटाकर अतिरिक्त जिला कलक्टर (न्याय) जयपुर, आरएएस मान सिंह मीणा को उपायुक्त जेडीए से हटाकर रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, आरएएस बाबूलाल जाट को एसडीएम साबला से हटाकर सचिव अल्पसंख्यक आय़ोग जयपुर औऱ आरएएस शैलेश खेरवा को एसडीएम घाटोल से बदलकर उपायुक्त परिवहन (प्रवर्तन) जयपुर लगाया गया हैं।

इन अधिकारियों को मिली पोस्टिंग
अभी तक एपीओ चल रहे आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार को अतिरिक्त आय़ुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आरएएस अधिकारी दाताराम को सीईओ, जिला परिषद भरतपुर, आरएएस चेत्तन चौहान को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, आरएएस अजय कुमार आर्य को अतिरिक्त निदेशक (शिशु) समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर, आरएएस नंदकिशोर राजोरा को सचिव यूआईटी माउण्ट आबू, आरएएस राजेन्द्र सिंह चांदावत को एडीएम अजमेर शहर, आरएएस अर्पिता सोनी को सहायक आय़ुक्त सर्तकता उपनिवेशन बीकानेर, आरएएस मनीषा लेघा को सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर और आएएस मनस्वी नरेश को उपखंड अधिकारी गंगरार लगाया गया हैं।

इन अधिकारियों को किया एपीओ
इनके अलावा आरएएस भावना गर्ग, आरएएस प्रभजोत सिंह गिल, आरएएस सीता शर्मा, आरएएस भूपेन्द्र कुमार यादव को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा गया हैं। ये चारों अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में देंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!