NATIONAL NEWS

IAS तबादला सूची एक विश्लेष्ण !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

REPORT BY DR MUDITA POPLI

जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्रसिंह देव का तबादला, यज्ञमित्र सिंह देव को लगाया सचिव, राज्य मानवाधिकार आयोग, सौम्या गुर्जर के वापस महापौर बनने के बाद से विदाई मानी जा रही थी तय, यज्ञमित्र सिंह देव और महापौर सौम्या के बीच हुई थी खासी तनातनी, पार्षदों व मेयर के बीच झड़प के बाद न्यायिक प्रक्रिया में खूब उछला था नाम, ऐसे में अब जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त पद से किया उन्हें निवृत्त

आखिरकार अश्विनी भगत की हुई ARD से विदाई, एक साल और 9 महीने तक वे रहे प्रशासनिक सुधार विभाग में, लेकिन ‘नॉन परफॉर्मर के रूप में उनकी होती रही चर्चा, अब शिखर अग्रवाल की जगह रेट अध्यक्ष बनाकर भेजा उन्हें सचिवालय से बाहर

युवा IAS शिव प्रसाद नकाते को फिर दी गई कलक्टरी, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर में नकाते का काम रहा था प्रभावी, पिछली लिस्ट में थे जोधपुर के प्रबल दावेदार, लेकिन तब बाजी मार ले गए हिमांशु गुप्ता, उस लिस्ट में नकाते को लगा दिया गया था RIICO में, अब नकाते को दिया गया महत्वपूर्ण जिला अलवर, अलवर की कलक्टरी मानी जाती है हालांकि टफ, यंग ब्रिगेड में प्रकाश राजपुरोहित, राजन विशाल, आशुतोष AT आनन्दी जैसे प्रभावी IAS रह चुके कलेक्टर

इस बार बेहतर आबकारी बंदोबस्त ना हो पाने की थी शिकायत, कोरोना के दौरान में शराब व्यवसायियों ने नहीं कराया अपना लाइसेंस रिन्यू, माना जा रहा है कि इन सब कारणों के चलते चेतन देवड़ा पर गिरी गाज, और उन्हें मिली अपेक्षाकृत ठंडी पोस्टिंग, उदयपुर से जयपुर बुलाकर उन्हें बनाया गया उद्यानिकी आयुक्त

IAS विकास सीताराम भाले का बढ़ा कद, मंत्री से विवाद के बाद नवंबर 2021 में हुआ था तबादला, देवस्थान सचिव का कमोबेश कम महत्व का दिया था पद, जहां 5 महीने गुजारने के बाद अब उन्हें बनाया जयपुर का संभागीय आयुक्त, दिनेश यादव थे अभी तक इस पद पर, अब उनका महिला बाल विकास सचिव पद पर किया तबादला

IAS डॉ. पृथ्वीराज को मिला बड़ा इनाम, जल संसाधन में ‘साइलेंट वर्क’ का मिला इनाम, हालांकि जल जीवन मिशन और अन्य प्रोजेक्ट में नहीं हो पाए इतने सफल, लेकिन चिकित्सा जैसे अहम महकमे की मिल गई अब जिम्मेदारी, आशुतोष पेडणेकर को 3 माह में ही इस अहम महकमे से होना पड़ा विदा, संभवतः पब्लिक डीलिंग के बड़े प्रेशर को नहीं झेल पा रहे थे आशुतोष, हालांकि उन्हें मिली खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति जैसे अहम महकमे की जिम्मेदारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!