NATIONAL NEWS

IND vs AUS: 3 भारतीय जो कंगारुओं का घमंड करेंगे चूर-चूर, दूसरे टी20 में साबित होंगे सबसे बड़े X फैक्टर!

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

IND vs AUS: 3 भारतीय जो कंगारुओं का घमंड करेंगे चूर-चूर, दूसरे टी20 में साबित होंगे सबसे बड़े X फैक्टर!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ऐसे में हम बात करेंगे उन 3 खिलाड़ियों की जो भारत के लिए एक्स फैक्टर बन सकते हैं।

तिरुवनंतपुरम: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच जीतकर यहां पहुंची है। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अब सूर्यकुमार यादव की टीम दूसरा टी20 भी जीतकर सीरीज पर अपनी पकड़ बनाना चाहेगी। तो आइये ऐसे में जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए इस मैच में एक्स फैक्टर बन सकते हैं।

मुकेश कुमार

मुकेश कुमार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भले ही पहले मैच में एक भी विकेट नहीं ली थी। लेकिन वह सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज थे। मुकेश ने एक हाई स्कोरिंग मैच में 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए थे। वहीं ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है। उस पिच पर मुकेश कहर बरपा सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में तेज शुरुआत की थी। उन्होंने महज 8 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 2 1 रन बनाए थे। वह अगर तिरुवनंतपुरम में कुछ देर क्रीज पर बिता लेते हैं तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह

भारत के उभरते सितारे रिंकू सिंह की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। रिंकू लगातार लोवर ऑर्डर में आकर भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं। उन्होंने पहले टी20 में भी भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी। वह दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!