DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

इंडियन एयरफोर्स रेड फ्लैग युद्धभ्यास 2024 में शामिल हुआ:अमेरिका के अलास्का में सिंगापुर-जर्मनी की वायुसेनाओं के साथ जॉइंट एक्सरसाइज की

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंडियन एयरफोर्स रेड फ्लैग युद्धभ्यास 2024 में शामिल हुआ:अमेरिका के अलास्का में सिंगापुर-जर्मनी की वायुसेनाओं के साथ जॉइंट एक्सरसाइज की

अलास्का

अलास्का में 10 दिन तक रेड फ्लैग एक्सरसाइज चली। - Dainik Bhaskar

अलास्का में 10 दिन तक रेड फ्लैग एक्सरसाइज चली।

इंडियन एयरफोर्स अमेरिका के अलास्का में हुए युद्धाभ्यास रेड फ्लैग 2024 में शामिल हुआ। यह एक्सरसाइज अलास्का के इलसन एयर फोर्स बेस पर 4 जून से 14 जून तक आयोजित हुई। इसमें अमेरिका और भारत के अलावा सिंगापुर, ब्रिटेन, नीदरलैंड और जर्मनी की वायुसेनाएं भी थीं।

एयरफोर्स की टुकड़ी 29 मई को ही अलास्का के लिए निकल गई थी। टीम में राफेल फाइटर जेट और एयर क्रू के साथ ही टेक्नीशियन, इंजीनियर, कंट्रोलर और फाइटर जेट के विशेषज्ञ शामिल रहे। राफेल और टीम के सदस्यों को अलास्का तक पहुंचाने के लिए C-17 ग्लोबमास्टर विमान का इस्तेमाल किया गया था।

रेड फ्लैग एक्सरसाइज में अलग-अलग देशों ने युद्ध के दौरान बचाव के लिए नॉलेज और स्किल शेयर की।

रेड फ्लैग एक्सरसाइज में अलग-अलग देशों ने युद्ध के दौरान बचाव के लिए नॉलेज और स्किल शेयर की।

एक्सरसाइज में भाग लेने पहुंचे इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर्स 29 मई को ही अलास्का के लिए निकल गए थे।

एक्सरसाइज में भाग लेने पहुंचे इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर्स 29 मई को ही अलास्का के लिए निकल गए थे।

रेड फ्लैग एक्सरसाइज के इंडियन एयरफोर्स का IL-78MKI विमान भी अलास्का में था।

रेड फ्लैग एक्सरसाइज के इंडियन एयरफोर्स का IL-78MKI विमान भी अलास्का में था।

अमेरिकन एयरफोर्स के ऑफिसर्स के साथ रणनीति बनाते इंडियन एयरफोर्स के जवान

अमेरिकन एयरफोर्स के ऑफिसर्स के साथ रणनीति बनाते इंडियन एयरफोर्स के जवान

रेड फ्लैग एकसरसाइज में युद्ध जैसे हालात बनाकर अभ्यास किया जाता है।

रेड फ्लैग एकसरसाइज में युद्ध जैसे हालात बनाकर अभ्यास किया जाता है।

फाइटर जेट के साथ एक्सरसाइज के पहले इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर्स

फाइटर जेट के साथ एक्सरसाइज के पहले इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर्स

एक्सरसाइज में अमेरिकी एयरफोर्स की ऑफिसर से चर्चा करते इंडियन एयरफोर्स के जवान

एक्सरसाइज में अमेरिकी एयरफोर्स की ऑफिसर से चर्चा करते इंडियन एयरफोर्स के जवान

एक्सरसाइज के लिए राफेल फाइटर जेट, एयरफोर्स ऑफिसर और एयर क्रू को C-17ग्लोबमास्टर विमान से अलास्का पहुंचाया गया।

एक्सरसाइज के लिए राफेल फाइटर जेट, एयरफोर्स ऑफिसर और एयर क्रू को C-17ग्लोबमास्टर विमान से अलास्का पहुंचाया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!