DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारतीय सेना का बुग्याल फाचू कांडी (8936 फीट) तक ट्रैकिंग अभियान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारतीय सेना का बुग्याल फाचू कांडी (8936 फीट) तक ट्रैकिंग अभियान

Jaipur, Saturday 18 May 2024

      सप्त शक्ति कमांड के डॉट ऑन टारगेट डिवीजन की चौदह सदस्यीय टीम ने चुनौतीपूर्ण बुग्याल फाचू कांडी (8936 फीट) ट्रैकिंग अभियान प्रारम्भ किया । इस अभियान को 18 मई 2024 को हिसार छावनी में डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अमित तलवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

      बारह दिनों तक चलने वाला यह कठिन ट्रैकिंग अभियान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री घाटी में किया जाएगा। फाचू कांडी पास में मुख्य 3 ट्रैकजिसमें फुलारा रिज ट्रैकसरू ताल ट्रैक और फाचू कंडी पास शामिल है। यह अभियान उत्तरकाशी के मोरी से शुरू होकर 156 किमी की दूरी तय करके फाचू कांडी शिखर पर समाप्त होगा।

      इस टीम में दो कमीशंड अधिकारीदो जूनियर कमीशंड अधिकारी और दस अन्य रैंक शामिल हैं जिसका नेतृत्व कैप्टन श्रित मिश्रा कर रहे है।  पर्वतारोहण एक साहसिक गतिविधि के रूप में भारतीय सेना द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। यह हमारे सैनिकों में वीरताभाईचारा और लचीलापन पैदा करता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!