बीकानेर । कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा कीफी एसोसियेशन के निदर्शन में पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी व रेलवे क्लब, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में ऑल इंडिया कूडो ट्रेनिंग सेमिनार का हुआ समापन ।
रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया बीकानेर के इतिहास में पहली बार आजोजित आल इंडिया कूडो सेमिनार के लिए आये विख्यात मार्शल आर्टिस्ट वर्ल्ड चैंपियन तेरगुची नोरिहिडे, राष्ट्रपति अवार्डी शिहान राजकुमार मेनारिया ( हेड कोच कूडो इंडिया), स्टील मेन ऑफ इंडिया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी रेन्शी विस्पी खराड़ी ( हेड कोच कूडो इंडिया), अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिदान खराड़ी के द्वारा स्थानीय मार्शल आर्टिस्टों को दिया कूडो के नये वर्जन का प्रशिक्षण।
सेंसेई सोनिका सैन बताया जापान से आये कूडो के वर्ल्ड चैंपियन तेरागुची नोरीहिडे ने स्थानीय कूडोकाजो ग्राउण्ड फाइटिंग की स्किल्स, थ्रो की वेरिएशन और सबमिशन कॉम्बक्टिव तकनीको का अभ्यास कराया, इसके अलावा पेड वर्क की प्रैक्टिस, स्ट्रेनथ ट्रेनिंग करवाई।
सेमिनार समापन पर सभी कुडोकजो को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर व्यवसायी ऋत्विक सेठिया, भूपेन्द्र मिड्ढा ( कॉन्सेप्ट एकेडमी) उपस्तिथ थे
रेन्शी प्रीतम सैन कहा कि यह सेमिनार सभी के लिए लाइफ मेमोरेबल होगा और निश्चित तौर पर आगामी चैंपियनशिप इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। इस शिविर के आयोजन के लिये उन्होंने विशेष रूप से हांशी मेहुल वोरा हेड कोच कूडो इंडिया का धन्यवाद दिया।
आयोजन सचिव नगेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों को माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
Add Comment