Jaipur: इंटरनेट सेवा प्रभावित… हाउसिंग बोर्ड का बड़ा फैसला
आमजन की सुविधा के लिए हाउसिंग बोर्ड ने ई-ऑक्शन की तिथि आगे बढ़ाई, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया, कहा- ‘आवेदकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए जनहित में लिया यह निर्णय, बुधवार नीलामी उत्सव, कोचिंग हब, वाणिज्यिक भूखण्ड-21 और अन्य सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन की तिथि बढ़ाई, इंटरनेट सेवा प्रभावित होने के कारण 29 जून को समाप्त होने वाले बुधवार नीलामी उत्सव, प्रीमियम सम्पत्तियों, कोचिंग हब आर्केड सहित अन्य ई-ऑक्शन की तिथि आगामी 6 जुलाई तक बढ़ाई, जयपुर के मानसरोवर में वी. टी. रोड और अरावली मार्ग की प्राइम लोकेशन पर स्थित, वाणिज्यिक भूखण्ड संख्या-21 की धरोहर राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि भी बढ़ाई, 1 जुलाई से बढ़ाकर 6 जुलाई तक कर दी धरोहर राशि जमा कराने की अंतिम तारीख, मानसरोवर योजना में VT रोड और अरावली मार्ग स्थित भूखण्ड-21 के 4 से 6 जुलाई तक होने वाले ई-ऑक्शन की डेट भी बढ़ाई, अब 11 से 13 जुलाई तक होगा यह ई-ऑक्शन’
Add Comment